जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेकर इंटरनेट पर ट्रोल हो रहे हैं। कन्हैंया कुमार अक्सर केंद्र और राज्यों की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं, इस बार उनके बयान पर ट्विटर यूजर उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं। दरअसल एक ट्वीट में कन्हैया कुमार ने लिख दिया कि प्रधानमंत्री को 1000 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है। कन्हैया कुमार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद आए नतीजे और उसके बाद मचे सियासी घमासान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। कन्हैंया कुमार ने ट्वीट में लिखा- ”यदि 100 करोड़ में विधायक बिक सकता है तो फिर 500 करोड़ में सांसद और 1000 करोड़ में प्रधानमंत्री को भी खरीदा जा सकता है! नीरव मोदी 35 हजार करोड़ लेकर फरार हुआ है, फिर भी हम चौकीदार साहेब की ईमानदारी पर शक नहीं कर रहे हैं!!”
यदि 100 करोड़ में विधायक बिक सकता है तो फिर 500 करोड़ में सांसद और 1000 करोड़ में प्रधानमंत्री को भी खरीदा जा सकता है!
नीरव मोदी 35 हजार करोड़ लेकर फरार हुआ है, फिर भी हम चौकीदार साहेब की ईमानदारी पर शक नहीं कर रहे हैं !!#FloorTest
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) May 18, 2018
कन्हैया के ट्वीट पर ज्यादातर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने लिखा- ”यदि कोई कहता है कि @BJP4India 100 करोड़ में @INCIndia के विधायक को खरीद रहे हैं, तो यह साबित होता है कि कांग्रेसी भ्रष्टाचारी और बिकाऊ हैं और सम्भव है गठबन्ध भी खरीद बेच कर ही हुआ है।” एक यूजर ने पुराने आरोपों को लेकर कन्हैया को घेरा और लिखा- ”यदि जेएनयू में अफजल प्रेमी टुकड़े गैंग भारत विरोधी नारे लगा सकती है, उसके बाद भी जिंदा है तो मेरे भाई हिन्दुस्तानी कितने कितने सेक्युलर हैं, आप समझ सकते हैं।”
एक यूजर ने लिखा- ”कांग्रेस गांधीजी की मूर्ति के नीचे बैठ विरोध कर रही थी, जिन्होंने खुद पटेल जी को 12 मतों का बहुमत होने के बावजूद 3 मतों वाले नेहरू को प्रधानमंत्री बनाया था।” अंकिता आनंद नाम की यूजर ने लिखा- ”और 2 रुपये में कन्हैया कुमार भी खरीदा जा सकता है।” हर्षद चौहान ने लिखा- ”भाई आप सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट, आईबी, इन सब से कहीं ज्यादा जानकारी रखते हो, आपके पास पर्याप्त सबूत हों तो सबको अंदर डालो वरना फोकट का फुटेज मत खाओ, तुम्हारी दाल यहां नहीं गलेगी!”
यदि कोई कहता है कि @BJP4India 100 करोड़ में @INCIndia के विधायक को खरीद रहे है , तो यह साबित होता है कि कांग्रेसी भ्रष्टाचारी और बिकाऊ है और सम्भव है गठबन्ध भी खरीद बेच कर ही हुआ है#FloorTest @BahugunaSaket @kanhaiyakumar @RakeshSinha01 @rssurjewala @sambitswaraj
— Anshuman barnwal (@i_m_anshuman) May 18, 2018
यदि jnu में अफजल प्रेमी टुकड़े गैंग भारत विरोधी नारे लगा सकती है उसके बाद भी जिंदा है तो मेरे भाई हिन्दुस्तानियो कितने कितने सेक्युलर है आप समझ सकते है !!
— harshad chouhan (@HarshadChouhan) May 18, 2018
विडम्बना देखे
कांग्रेस गांधीजी की मूर्ति के नीचे बैठ विरोध कर रही थी, जिन्होंने खुद पटेल जी को 12 मतों का बहुमत होने के बावजूद 3 मतों वाले नेहरू को प्रधानमंत्री बनाया था….#FloorTest
— Joker (@Joker_A_king) May 18, 2018
और 2 रुपये में कन्हैया कुमार भी खरीदा जा सकता है।।
— Ankita Anand (@AnkitaA57423756) May 18, 2018
भाई आप cbi, सुप्रीम कोर्ट,ib इन सब से कही ज्यादा जानकारी रखते हो आपके पास पर्याप्त सबूत हो तो सबको अंदर डालो वरना फोकट का फुटेज मत खाओ तुम्हारी दाल यह नही गलेगी !!
— harshad chouhan (@HarshadChouhan) May 18, 2018