एक लड़के ने अपनी मां की दूसरी शादी करवाई। इस लड़के को खूब वाहवाही मिल रही है। केरल के कोल्लाम के रहने वाले 23 साल के गोकुल श्रीधर ने जब से अपने फेसबुक पेज पर यह ऐलान किया है कि उन्होंने अपनी मां मिनी अय्यपन की दूसरी शादी करवाई है तब से उन्हें लोग अलग-अलग तरीके से बधाई संदेश भेज रहे हैं। कई लोग उनके इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं। गोकुल श्रीधर ने अपनी मां की शादी रिटायर्ड आर्मी कर्नल के वेणु से कराई है। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट गोकुल श्रीधर ने अपनी मां की दूसरी शादी की सारी व्यवस्था करवाई थी। दरअसल गोकुल की मां का सालों पहले अपने पहले पति से तलाक हो गया था क्योंकि उनके पति उन्हें शारीरीक तौर पर काफी परेशान करते थे। घरेलू हिंसा की वजह से पति से अलग होने के बाद अब गोकुल की मां ने दूसरी शादी कर ली है।
गोकुल ने इस बारे में बताते हुए फेसबुक पर लिखा कि ‘मेरी मां ने दूसरी शादी रचाई है। मुझे लगता है कि इस समय कई लोग दूसरी शादी को एक्सेप्ट करने में हिचकिचाते हैं लेकिन यह शादी बेहद जरुरी थी।’ बताया जा रहा है कि सीपीएम से जुड़े हुए हैं और उन्होंने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर अपनी मां की शादी के बारे में जानकारी दी है। गोकुल ने लिखा कि ‘अगर कोई ऐसा करता है तो किसी को भी इसपर संदेह की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए।’
जब गोकुल हाईस्कूल में थें तब उनकी मां अपने पति से अलग हो गई थीं। साल 2013 में इन दोनों का तलाक हुआ था। मिनी अय्यपन पेशे से शिक्षक थीं लेकिन पहली शादी के बाद पारिवारिक वजहों से उन्हें अपनी नौकरी भी छोड़नी पड़ी थी। पति को छोड़ने के बाद से वो कोल्लाम मे एक लाइब्रेरियन के तौर पर काम कर रही हैं। गोकुल ने लिखा कि कैसे उनकी मां ने उनके लिए अपनी जिंदगी की सारी खुशियों को त्याग दिया था।
अपनी मां के बारे में बताते हुए गोकुल ने लिखा की ‘शादी के बाद मेरी मां ने कई दुख सहे। पिटाई के बाद अक्सर उसके माथे से खून आता था… मैं उनसे पूछता था कि वो क्यों इस शादी में रह रही है? मुझे याद है कि वो कहती थी कि वो ऐसा मेरे लिए कर रही हैं…और वो मेरे लिए कुछ भी सहने को तैयार थीं। जिस दिन मैं घर से बाहर निकला मैंने उसी वक्त इस दिन यानी मां की दोबारा शादी के बारे में सोच लिया था। मेरी मां ने अपना जिदंगी के कई सपनों को मेरे लिए तबाह-बर्बाद कर दिया। मुझे अब कुछ ज्यादा नहीं कहना। मैं अपनी मां की दूसरी शादी को अब ज्यादा सीक्रेट नहीं रखना चाहता।’
गोकुल ने ‘The Telegraph’ से बातचीत करते हुए बताया कि ‘मुझे डर लगता था कि अब मैं नौकरी करने के लिए कहीं बाहर चला गया तो मेरी मां अकेली पड़ जाएगी।’ उन्होंने लाइब्रेरी में अपनी मां के एक सहयोगी से पहले इस बारे में बातचीत की। लेकिन जब उनकी मां को इस बारे में पता चला तब उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। लेकिन आखिकार परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें शादी के लिए राजी कर लिया। बता दें कि वेणु को भी एक बेटा और एक बेटी हैं जो राज्य से बाहर नौकरी करते हैं। गोकुल ने अपने कुछ परिवार के कुछ सदस्यों और दोस्तों की मदद से शादी की सारी व्यवस्थाएं कराई। इस शादी को रजिस्ट्रार कार्यालय में भी दर्ज कराया गया है।
