नवरात्रि के दौरान देश के कई राज्यों में बड़े पैमाने पर गरबा का आयोजन किया जाता है। खासकर गुजरात और मुंबई तो इसे बड़े उत्सव की तरह मनाया जाता है। हालांकि गरबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर लोगों ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया। यह गरबा एक बैंक के कर्मचारियों ने ऑफिस में खेला है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ऑफिस में कर्मचारियों गरबा खेल रहे हैं, इसमें महिलाएं और पुरुष दोनों है। बताया जा रहा है कि मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित एक्सिक्स बैंक के ऑफिस का वीडियो है। इस वीडियो को देखने के बाद कांग्रेस नेता ने बजरंग दल का नाम लेते हुए सवाल पूछा है। वहीं कई यूजर्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने इस वीडियो पर लिखा, ‘ये Axis bank, Fort Branch, Mumbai शाखा है, यहां कोई भी धार्मिक पूजा पाठ या नमाज़ हो सकती है। कोई सोशल मीडिया वाला या बजरंगदल वाला कुछ नहीं बोलेगा!’ अंशुल ने लिखा, ‘ये एम्प्लॉई एंगेजमेंट एक्टिविटी का हिस्सा है जो विभिन्न संस्थाएं समय-समय पर अपने स्टाफ के मोटीवेशन, काम से हट कर कुछ हल्के फुल्के पल बिताने, आपस में ज्यादा मेल जोल बनाने के लिए करती या कराती हैं. इसमें भी कांग्रेस राजनीति खोज रही हैं?’
अवधेश शर्मा ने लिखा, ‘किसी मुस्लिम ने ट्रेन स्कूल या रेलवे स्टेशन या क्रिकेट मैदान में नमाज पढ़ ली तो हंगामा हो जाता है, एफआईआर हो जाती है लेकिन अपने हिंदूओं को कही भी कुछ भी करने की आजादी है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे इनकी ऊर्जा देखकर ख़ुशी हो रही है। कुछ लोग चिढ़ रहे हैं चिढ़ते रहेंगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हर हाल में ऑफिस डेकोरम मेंटेन करना चाहिए। क्या ये लोग नमाज पढ़ने की इजाजत देंगे?’
बता दें कि इस वायरल वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों का कहना है कि इसमें कोई आपत्ति नहीं है। गरबा एक डांस है ना कि धार्मिक पूजा पाठ इसलिए इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऑफिस में अगर एक धर्म को सेलिब्रेट किया जा रहा है तो दूसरे धर्म को भी उतनी ही आजादी मिली चाहिए।