कार एक्सीडेंट होने के बाद कर्मचारी ने अपने मैनेजर को हादसे की फोटो भेजी और उसने उम्मीद की थी उसका बॉस उससे उसका हाल-चाल पूछकर उसे आराम करने के लिए कहेगा मगर उधर से दिल तोड़ने वाला जवाब आया। अब मैनेजर के रिप्लाई का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे 22 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। इस पोस्ट को @kirawontmiss नामक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है। चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

वैसे तो कर्मचारी औऱ बॉस के कई किस्से सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं मगर इस पोस्ट ने वाकई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या नौकरीपेशा लोग मशीन बनते जा रहे हैं। क्या कोई मैनेजर सच में इतना निर्दयी हो सकता है? मतलब कर्मचारी का भयानक एक्सीडेंट हुआ है, वह मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचा है, उसकी कार चकनाचूर हो गई है। वह हादसे की फोटो भेज मैनेजर ने छुट्टी मांगता है। उधर से मैनेजर ना हाल पूछता है ना कुछ, सीधे रूखे तरीके से कहता है कि सिर्फ परिवार में मौत होने से ही छुट्टी मिल सकती है।

मैनेजर ने आगे कहा, आप ऑफिस के लिए लेट हो जाएंगे, यह बताइए कि आप कब तक ऑफिस आ जाएंगे। कर्मचारी मैनेजर का मैसेज देखकर हैरान रह जाता है। उसे समझ नहीं आता है कि वह क्या है। अब मैनेजर के मैसेज का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है, पोस्ट करने वाले ने पूछा है कि बताइए इस तरह के मैसेज का क्या रिप्लाई दिया जाए।

मर जाने के बाद छुट्टी, क्या मतलब है?

मैनेजर एक्सीडेंट के बाद भी कर्मचारी को काम पर आने के लिए दबाव बना रहा है। मर जाने के बाद छुट्टी मिलना… मतलब क्या है भाई? पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रक्रिया दी है। मैनेजर के मैसेज से यह समझ आ रहा है कि परिवार में जब कोई मर जाएगा तभी छुट्टी मिलेगी। एक्सीडेंट के बाद उसने यह भी नहीं पूछा कि तुम कैसे हो, चोट तो नहीं लगी?

यह पोस्ट देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के मैनेजर मुझे डराते हैं। जैसे आपके जीवन की कोई कीमत नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि मैंने मेरे ब़ॉस से कहा था कि मुझे कोविड है मगर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं है।

हालांकि एक ने खुद को कंपनी का मैनेजर बताया और कहा कि मैं भी मैनेजर रहा हूं मगर कभी भी ऐसा कुछ नहीं कह सकता। शायद मैं होता तो पूछता, हे भगवान, क्या तुम ठीक हो। ऑफिस का मत सोचो, मैं देख लूंगा। तुम पहले अपना ख्याल रखो। वैसे इस तरह की खबर पर आपकी क्या राय है?

पालतू कुत्ते के साथ खेलते-खेलते तीसरी मंजिल से नीचे गिरा शख्स, कुछ ही सेकेंड में चली गई जान, देखें मौत का Live Viral Video