Emotional Viral Video: आजकल रोजाना ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिन्हें पढ़कर-देखकर ऐसा लगता है कि मानवता धीरे-धीरे लोगों के हृदय से खत्म होती जा रही है। ऐसा अनुभव होता है कि नए दौर के लोगों के भीतर दया में कमी आ गई है, वे इस हद तक स्वार्थी हो गए हैं कि उन्हें केवल अपनी भलाई की ही फिक्र है। वो वही काम करेंगे जिसमें उनका फायदा है। हालांकि, इसी बीच कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आ जाती हैं जो कहीं न कहीं अंधेरे में एक किरण की तरह लगती हैं।
महिला की दयालुता ने जीता दिल
इस घटनाओं को देखकर लगता है कि नहीं, समाज में अब भी कुछ लोग हैं, जिनमें मानवता बची है। उनमें इंसानियत जिंदा है और यही बात उन्हें सबसे खूबसूरत बना देती है। सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसी ही घटना का वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में एक महिला सफाईकर्मियों को चाय पिलाती दिख रही है।
वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि महिला कचरा इकट्ठा करने के लिए गाड़ी लेकर आए सफाईकर्मियों को चाय पिला रही है। कड़ाके की ठंड में अपनी ड्यूटी कर रहे इनलोगों को चाय पिलाकर महिला ने न केवल इंसानियत दिखाई बल्कि उन्हें यह भी एहसास दिलाया कि उनके काम का वो सम्मान करती है और वो भी समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो में गाड़ी पर दिख रहे नंबर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो गुजरात के किसी शहर का है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है – एक मां सुबह 7:15 बजे सफाई कर्मचारियों को चाय देने बाहर आती है। उनका यह छोटा-सा काम उन सफाईकर्मियों के दिन में गर्माहट भर देता है। यह हमें याद दिलाता है कि दयालुता के छोटे काम भी हमारे शहर के लिए मेहनत करने वाले लोगों के लिए बहुत मायने रखते हैं।
पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स ने साफ तौर पर अभिभूत होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स का कहना है कि ऐसे और लोगों की समाज में जरूरत है, जो दूसरों के काम का सम्मान करें। एक यूजर ने लिखा – ‘यह कोई बहुत बड़ा काम नहीं था लेकिन इसे छोटी सी कोशिश किसी को दिल की गहराई तक पहुंच गई…।’
यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
दूसरे यूजर ने कहा – “हर छोटा काम हमारे शहर की मेहनत करने वाले लोगों के लिए बहुत मायने रखता है किसी भी बच्चे को एक आदमी अपने बच्चों की तरह प्यार देती है यही दयालु होता है।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – सफाई कर्मचारी चाय पिलाना यह दर्शाता है कि इस औरत में दया है और वह जात-पात का भेदभाव नही करती। कचरा वाला गली की गंदगी साफ करता है और इस औरत के घरवालों को बीमारी से बचाता है।
बहरहाल, पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो लाखों दिलों को छू रहा है। वीडियो ने एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश दिया है – इंसान तो सब हैं पर सभी में इंसानियत नहीं होती। इंसानियत आज के समय में बेशकीमती है। यही एक भावना आपको अन्य लोगों से अलग करती है।
