इंसान और हाथियों के बीच सदियों से रिश्ता रहा है। दोनों की दोस्ती की कई मिशालें हैं। हाथी और इंसान की दोस्ती पर फिल्में भी बन चुकी हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक इंसान के वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी हाथियों के साथ गहरी दोस्ती है। आवाज सुनकर हाथी उसकी तरफ दौड़े चले आते हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी एक महीने के बाद दोस्त को देखकर उत्साह से भागते दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कनाडा में एक महीना बिताने के बाद, यह आदमी हाथी अभयारण्य में लौट आया और प्यारे झुंड से उसका जोरदार स्वागत किया गया।”
वीडियो में आगे लिखा गया, “उनकी खुशी और उत्साह स्पष्ट है, क्योंकि वे अपने प्रिय मित्र की वापसी का जश्न मना रहे हैं। अपने दोस्त को देखकर झुंड अपने प्यार और खुशी को व्यक्त करता है। यह उन गहरे संबंधों का प्रमाण है जो इंसानों और हाथियों के बीच बन सकते हैं।” वीडियो को 14 नवंबर को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं एक बीमारी से पीड़ित हूं। मुझे ये देखकर बड़ी ख़ुशी हो रही है, मुझे लगता है कि मैं यह देखकर बड़ा खुश हो जाऊंगा।’ एक ने लिखा, ‘हम सभी आपस में जुड़े हुए हैं. कितना अच्छा हो, अगर हम सभी ऐसा ही कार्य करें तो।’
एक ने लिखा, ‘किसी ने सही कहा है कि अगर आपको किसी इंसान के बारे में समझना है तो उसके व्यवहार को देखें। इस इंसान को देखकर समझा जा सकता है कि ये कितना अच्छा है।’ एक ने लिखा, ‘यह सोचकर महसूस कीजिये कि आप जब घर पहुँचते हैं तो आपके बच्चे आपको देखने खुश होते हैं?’