Kerla Elephant Incident News: केरल में पलक्कड़ जिले के कुट्टनाड से दिल दुखाने वाला घटना सामने आई है। यहां ‘नेरचा’ उत्सव के दौरान एक हाथी ने अचानक उत्पात मचाना शुरू कर दिया। वह गुस्से में आ गया और अपने ही महावत की जान ले ली। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाथी के उत्पात मचाने से महावत की मौत हो गई और एक अन्य शख्स घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी।
हाथी ने ली महावत की जान
पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है। स्थानीय निवासियों के अनुसार कुट्टनाड शुहादा मखम (मस्जिद) में सुपुर्द-ए-खाक किए गए संतों की याद में प्रतिवर्ष ‘नेरचा’ समारोह आयोजित किया जाता है। वल्लमकुलम नारायणन कुट्टी नाम के हाथी के हमले में कोट्टायम निवासी 42 साल के कुंजुमन इब्राहिम नामक महावत और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना वार्षिक ‘नेरचा’ समारोह के दौरान हुई जिसमें 28 टीम के कई हाथियों ने भाग लिया था।
सीने पर रखा पैर और कुचल दिया
समारोह के दौरान हाथी अचानक गुस्से में आ गया, उसने मालिक के सीने पर पैर रखकर उसे कुचल दिया। इसके बाद भी वह सूढ़ से उठाकर इधर-उधर फेंकने लगा। उसने आस-पास रखने सामान तोड़ दिए, गाड़ियों पर हमला किया। आस-पास के लोगों ने उसे शांत कराने की कोशिश की मगर वह नहीं माना। हाथी के ऊपर महावत सहित चार लोग बैठे थे, महावत पर जब हाथी से हमला किया तो तीन लोग उसके ऊपर बैठे थे। हाथी ने मुड़कर झटका मारा और तीनों को नीचे गिरा दिया। हमारी सलाह है कि कमजोर दिलवाले इस वीडियो को न देखें।
मामले में पुलिस ने यह भी बताया कि हाथी ने कुंजुमन पर उस समय हमला किया जब वह कार्यक्रम से लौट रहा था। पीड़ित को कुन्नमकुलम के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल व्यक्ति को मामूली चोटें लगी हैं। पुलिस ने बताया कि हाथी को आखिरकार काबू में करके दूर ले जाया गया।