आपने कई बार सुना होगा कि मां अपने बच्चों को बचाने के लिए बड़ी से बड़ी मुसीबत से भी टकरा सकती है, ये सिर्फ कहा ही नहीं जाता बल्कि कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक हथिनी अपने बच्चे के साथ एक छोटे जलाशय में पानी पीने पहुंची थी, तभी अचानक मगरमच्छ ने हमला करने की कोशिश की। हथिनी ने अपने बच्चे को बचाने के लिए मगरमच्छ से ही भिड़ गई।
मगरमच्छ और हथिनी के बीच हुई झड़प
वीडियो को IAS सुप्रिया साहू ने शेयर किया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि हथिनी बच्चे के साथ छोटे तालाब पर पहुंची थी। हाथिनी का बच्चा भी पानी में खेल रहा था लेकिन तभी एक मगरमच्छ, जो पानी में ही छिपा हुआ था, वो हमला करने की कोशिश करता है। यह देखते ही हथिनी ने मगरमच्छ पर ही हमला कर दिया और हथिनी ने मगरमच्छ को पटक दिया। हथिनी के प्रहार के बाद मगरमच्छ पानी से निकलकर भागने लगा। जबकि हथिनी और बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ।
वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है, वीडियो को शेयर कर सुप्रिया साहू ने लिखा है कि स्तब्ध और अवाक कर देने वाला। धरती पर कोई ताकत अपने बच्चे के लिए मां के प्यार से बड़ी नहीं हो सकती। @Anjanikumar41 यूजर ने लिखा कि यह मगरमच्छ जी अब ऐसे उथले पानी में शिकार नहीं करेगा। एक यूजर ने लिखा कि मां कितनी बहादुर और सुंदर दिल की है। यह वीडियो देखकर मेरा तो दिन बन गया।
पंकज मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि यहां 02 मां है, एक (मगरमच्छ)अपने बच्चे के लिए भोजन की कोशिश करती है, दूसरी (हथिनी) अपने बच्चे के लिए बचाव करती है, दोनों जगह मां ही हैं। दोनों गलत नहीं हैं, दोनों सही हो सकते हैं। यही सच्चाई हम मानव जाति को समझनी है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक माँ के साहस की कोई सीमा नहीं होती, क्योंकि वह अपने बच्चों की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक मगरमच्छ के भाग जाने के बाद हथिनी पानी में खोज रही है कि कहीं और कोई मगर है तो नहीं है, इसी वक्त सामना हो जाए। एक यूजर ने लिखा कि वाकई जंगल की दुनिया बड़ी ही दिलचस्प है चुनौतियों से भरा हुआ है। कब, कहां, कौन सा खतरा सामने आ जाए, कुछ नहीं पता। एक और यूजर ने लिखा कि यह वीडियो देखकर मेरा दिन बन गया, ऐसे वीडियो दिखाने के लिए आपका धन्यवाद।