जंगल के जरिए बड़ी मात्रा में तस्करी की जाती है। ऐसे में तस्करों को पकड़ना भी काफी मुश्किल होता है लेकिन जंगल में हाथियों के एक झुंड ने करोड़ों के ड्रग्स को पकड़वा दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण चीन के युन्नान प्रांत के मेंगमैन टाउनशिप में जंगल में घूम रहे एक जंगली एशियाई हाथी को 2.8 किलोग्राम की अफीम की थैली मिली।
जंगली हाथी ने ऐसे पकड़वाया ड्रग्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चार जंगली हाथियों को जंगल में घूमते देखा जा सकता है। तीन हाथी तो आगे निकल गए लेकिन एक हाथी रुका और पास में पड़े बैग को उठाया और फेंक दिया। इससे वहां मौजूद लोगों की नजर बैग पर पड़ी और हाथी के जाने के बाद पास में जाकर बैग को खोला तो उसमें 2.8 किलोग्राम की अफीम मिली।
करोड़ों की ड्रग्स पुलिस ने की जब्त
पुलिस जंगल में मौजूद थी और शायद तस्करों की ही तलाश कर रही थी। इसी बीच हाथी ने जिस तरह बैग उठाकर फेंका तो पुलिस वालों की नजर बैग पर पड़ी और उसे जब्त कर लिया। 2.8 किलोग्राम की अफीम की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग हाथी द्वारा ड्रग्स के बैग को उठाकर फेंकने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हाथी इंसानों के अच्छे दोस्त होते हैं, इस हरकत से उन्होंने साबित भी कर दिया। एक अन्य ने लिखा, ‘हाथियों का झुण्ड भी जानता है कि गलत क्या है और क्या सही है। गैरकानूनी चीजों को पकड़वाने में तो ये हाथी माहिर निकले।’
तमाम लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और जंगलों के जरिए होने तस्करी को रोकने के लिए जंगली जानवरों की मदद लेने की सलाह भी दे रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वॉच टावर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके बाद इसे कई लोगों ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।