पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। ज्यादातर संस्थानों ने चार राज्यों में भाजपा को पहले नंबर पार्टी होने का अनुमान लगाया है, वहीं पंजाब में AAP और कांग्रेस के बीच में टक्कर है। जैसा कि हर बार होता है, जीतती दिख रही पार्टी एग्जिट पोल से खुश नजर आ रही है और हार के संकेत पाने वाली पार्टियां नतीजों का इंतजार करने को कह रही हैं। यूपी में टाइम्स नाऊ-वीएमआर ने बीजेपी को बीजेपी को 190-210 सीटें मिलने की संभावना जताई है। वहीं सीएनएन-न्यूज 18-एमआरसी के अनुसार, यूपी में बीजेपी गठबंधन को 185 सीटें मिलेंगी। पंजाब में, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक 62 से 71 सीटें जीतकर कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार करती नजर आ रही है। इंडिया टीवी- सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक 117 सीट वाली पंजाब विधानसभा में आप को 63 सीटों के साथ बहुमत मिलने की बात कही गई है। उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। न्यूज 24-(टुडेज चाणक्य) के सर्वे के अनुसार कुल 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 53 सीटें, कांग्रेस को 15 से अधिक सीटें मिल सकती है। इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार भी बीजेपी को 46-53 सीटें, कांग्रेस को 12-21 सीटें, बीएसपी को 1-2 सीट और अन्य 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है।
गोवा में किसी भी दल को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा। इंडिया टीवी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, 40 में 15-21 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलेगी। वहीं कांग्रेस को 12-18, AAP को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टुडे के अनुसार राज्य में कांग्रेस को 10, भाजपा को 15 और आप को सात सीटें मिल सकती हैं। वहीं मणिपुर में भाजपा को पहली बार सरकार बनाने का मौका मिल सकता है। इंडिया टीवी-सी वोटर के अनुसार मणिपुर में बीजेपी को 25 से 31 मिलती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस को 17 से 23 सीटें मिलने की संभावना है और बाकी पार्टियां 9-15 सीटों पर काबिज हो सकती है।
सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल को लेकर चर्चा शुरू हुई है। हालांकि इसमें राजनैतिक झुकाव का असर नजर आ रहा है। कई लोगों ने एग्जिट पोल को ‘अविश्वसनीय’ बताया है। वहीं कुछ ने एग्जिट पोल की प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिए। वैसे एग्जिट पोल से बीजेपी समर्थक खासे खुश हैं। देखिए यूजर्स क्या कह रहे हैं:
https://twitter.com/sanchitastic/status/839839574004224000
चुनाव में कोई भी जीते, एग्जिट पोल में बीजेपी ही जीतती है। आधुनिक भारतीय राजनीति का सार्वभौम सत्य! ?
— Kumar Keshav (@KineticKeshav) March 9, 2017
https://twitter.com/cooladitaya/status/839822810553933826
अगर एग्जिट पोल में सपा काँग्रेस गठबंधन बहुमत में आके सरकार बना रहे हो तो 11 तारीख की मतगणना रोक देनी चाहिए ~ श्री राहुल गाँधी
??
— जॉन कबीर (@rushtbhramin) March 9, 2017
जो लड़के बस स्टैंड के सामने आवारागर्दी करते थे वो ट्वीटर सेलेब बन गये और जो बस स्टैंड के पीछे ताश पीटते थे वो एग्जिट पोल एक्पर्ट बन गये। ?
— Rofl Gandhi 2.0 ? (@RoflGandhi_) March 9, 2017
#एग्जिट_पोल के मुताबिक पर्चा देख-देखकर#नकल मारने के बावजूद #मायावती जी फेल हो गई। ?
— Abhijeet SingH ?? (@Abhijeetthakur6) March 9, 2017
बुआ भतीजा एग्जिट पोल के नंबर देखने के बाद #EXITPolls2017 #upelections2017 ???? pic.twitter.com/R8qpAtcLgX
— Vivek Sharma ?? (@viveksurat) March 9, 2017
न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल की माने तो बीजेपी पाकिस्तान में भी सरकार बना सकती है ?
— Jeetu Singh (@rs72358) March 9, 2017
एग्जिट पोल आना शुरु हो गये है :-
ये वेसा ही है जैसे हम पेपर देने के बाद साईकिल स्टैंड मे खड़े हो नंबर जोड़ा करते थे ,,,,,,
?— vijay dubey (@vijaymedubey) March 9, 2017
एग्जिट पोल और खूबसूरत कन्या ताड़ता लड़का..
दोनों ही अपनी गर्दन 360° तक घुमा सकते हैं..!
?— Anil (@aniltushir) March 9, 2017
भगवंत मान अगर पंजाब में कहीं आतिशबाजी करता हुआ दिख जाये तो समझ लो उसने दो पेग लगा के एग्जिट पोल देख लिया ??
— Himansu™ (@Jetha_Live) March 9, 2017
