सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, कुछ वीडियो आत्मविश्वास पैदा करते हैं तो कुछ वीडियो सीख देते हैं। कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो हमें मुस्कुराने पर मजबूर कर देते हैं। सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बुजुर्ग महिला अपने पति को एक फूल लेकर I love You कहती है। इस पर बुजुर्ग ने ऐसा जवाब दिया कि वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग महिला एक फूल लेकर बुजुर्ग व्यक्ति को कहती हैं कि ‘I love You’। इस दौरान वहां और भी कई लोग मौजूद थे। सबने महिला को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया था। बुजुर्ग महिला से I love You सुनकर बुजुर्ग व्यक्ति ने महिला को थप्पड़ मारा। हालांकि यह सब हंसी मजाक के तौर पर हो रहा था। बुजुर्ग द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद भी महिला द्वारा हँसते हुए दोबारा फूल देने की कोशिश भी की गई।
यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सुषमा नाम की यूजर ने लिखा कि अंकल जी, आप भी I love You बोल ही दो, बड़ी मुश्किल से ये दिन आते हैं। ये दिन जिन्दगी भर याद रहेंगे। पूनम नाम की यूजर ने लिखा कि इस को कहते हैं सच्चा प्यार। एक यूजर ने लिखा कि हमें इस तरह नहीं करना चाहिए, दूसरे देश के लोग इस पर मजाक बनाते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप दोनों को रब जी ऐसे ही खुश रखें।
सत्यवीर नाम के यूजर ने लिखा कि जो प्यार जवानी से बुढापे तक चले मेरी नजरों में वह ही हीर रांझा है। एक यूजर ने लिखा कि प्यार का इजहार के बदले मारता कौन है अंकल जी? सुमिन्दर कौर ने लिखा कि ऐसे कौन मारता है भाई? आंटी प्यार से बोल रही हैं, सम्मानपूर्वक जवाब देना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा कि महिला ने हिम्मत करके इजहार करने की कोशिश की, मुझे समझ नहीं आया कि अंकल ने थप्पड़ क्यों मारा? एक अन्य यूजर ने लिखा कि यही हमारे यहाँ की सभ्यता है और यही संस्कार हैं, आंटी ने तो हिम्मत कर ली लेकिन अंकल सहज नहीं हो पाए।
बता दें कि वीडियो को chocolati_pie यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है और हजारों की संख्या में लोगों ने इस पर अपनी राय दी है। वीडियो देखने पर प्रतीत होता है कि सभी लोग परिवार के ही सदस्य हैं और माता-पिता के बीच के प्यार-तकरार का वीडियो बना रहे हैं।