सोशल मीडिया में एक महिला द्वारा अपनी बुजुर्ग सास को बुरी तरह पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में महिला बुजुर्ग को बुरी तरह पीट रही है। बताया जाता है कि वायरल वीडियो हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला में निवाज नगर गांव का है। सोशल मीडिया में लोगों की सख्त प्रतिक्रिया के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। हिंदी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक आरोपी महिला की पहचान कांता के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पीड़िता के पति बीएसएफ में बतौर इंस्पेक्टर रैंक से सेवानिवृत हुए थे और करीब बीस साल पहले उनकी मौत हो चुकी है।

वहीं ट्विटर पर वायरल खबरों में दावा किया गया है कि जिस बुजुर्ग महिला संग बुरी तरह मारपीट की गई वो आजाद हिंद फौज की सदस्य रह चुकी हैं। ऐसे ही एक ट्वीट को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रिट्वीट किया है। जिसमें एक शख्स ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया बुजुर्ग महिला आजाद हिंद फौज (INA) की पूर्व सैनिक हैं और 30,000 प्रतिमाह सरकारी पैंशन पाती हैं। ट्विटर यूजर ऋषि बागरी ने शुक्रवार (7 जून, 2019) वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वीडियो उनके पड़ोसियों ने बनाया है। आरोपी महिला रोजाना अपनी सास के संग इसी तरह मारपीट करती हैं। ट्वीट सीएम खट्टर को टैग किया गया है।

खास बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह खेदजनक और निंदनीय है। सभ्य समाज में इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।’ ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।’ हालांकि सीएम खट्टर ने ट्वीट में शख्स के उस दावे का खंडन नहीं किया जिसमें बुजुर्ग के आजाद हिंद फौज का सदस्य होना का दावा किया गया है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में महिला अपनी बुजुर्ग सास को चारपाई पर बार-बार पटक रही है। बुजुर्ग बुरी तरह रो रही हैं मगर बहू को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह बार-बार उनके बालों को नोच रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी बुजुर्ग को मारने के लिए कुछ लेने के लिए दौड़ती है, इस दौरान कुछ नहीं मिला तो दोबारा लौटी और सांस को चारपाई पर पटक दिया।