कहा जाता है किसी भी काम की शुरुआत बड़ों के आशीर्वाद के साथ करनी चाहिए। खासकर शादी-विवाह में बड़ों से आशीर्वाद लेने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। दूल्हा-दुल्हन अपने से सभी बड़ों का पैर छूकर या हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते हैं। बड़े-बुजुर्ग भी बड़ी खुशी से नवदंपति को खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देते हैं।
दूल्हा-दुल्हन का पैर छूते दिखाया गया
हालांकि, इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इस पूरी धारणा का विपरीत रूप नजर आ रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग दंपति संभवतः माता-पिता को दूल्हा-दुल्हन का पैर छूते दिखाया गया है। वीडियो में बुजुर्ग दंपति नवदंपति के पैरों को पकड़कर बैठे दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – घरवालों के सामने दूल्हे राजा ने पत्नी के साथ किया ऐसा डांस, नाक सिकोड़ने लगीं चाची-बुआ, Viral Video देख आप रह जाएंगे हैरान
इंस्टाग्राम पर r_k_love_yadav_777 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हम स्टेज पर बैठे हुए हैं। वहीं, दूल्हे के पैर के पास एक बुजुर्ग पुरुष और दुल्हन के पैरों के पास एक बुजुर्ग महिला बैठी हुई है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानों वो कैमरामैन को पोज दे रहे हों।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो जिसे रविवार को पोस्ट किया गया था को अभी तक एक मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो को ढाई लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने हैरान होकर रिएक्ट किया है। जबकि कुछ ने नवदंपति को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। हालांकि, जनसत्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें – ‘पूरा ससुराल डरा हुआ है…’, वेडिंग ड्रेस में दुल्हनिया ने फ्लॉन्ट किया अपना मसल, Viral Video पर यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “ये कौंन सा रिवाज है यार। इतने बुजुर्ग लोगों से पैर छुआने में इन्हें शर्म नहीं आ रही।” दूसरे ने लिखा, “अपने से बड़ों की कोई इज्जत नहीं रखी इन दोनों ने।” तीसरे ने कहा, “कलयुग है कुछ भी हो सकता है।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “ये दुल्हन के मामा-मामी हैं, जो भांजी का आशीर्वाद ले रहे हैं। मध्य प्रदेश में भांजी भगवान के बराबर मानी जाती हैं।”