Elderly Couple Dances on Pushpa-2 Song: साउथ की सुपरहिट मूवी पुष्पा का सेकेंड पार्ट भी पहली पार्ट की ही तरह धमाल मचा रहा है। थिएटर में सिनेमा देखने वालों की भीड़ लगी हुई है। सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं। वहीं, मूवी के गानों ने धूम मचा रखा है। लोग मूवी के गानों पर डांस कर रहे हैं। पार्टी-फंक्शन में मूवी के गाने बज रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर मूवी के गानों का इस्तेमाल कर सैकड़ों लोग रील बना रहे हैं। वहीं, कई लोग मूवी के गानों पर डांस करते हुए भी रील पोस्ट कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग दंपति पुष्पा-2 मूवी के अंगारों का अंबर सा गाने पर डांस करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – बच्चों ने पुष्पा-2 के गाने पर किया धांसू डांस, VIRAL VIDEO देख यूजर्स बोले – छोटा पैकेट, बड़ा धमाका
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो किसी शादी के संगीत का लग रहा है। संगीत में बुजुर्ग दंपति जिन्होंने कपड़े भी ट्विनिंग करके पहन रखा है डांस कर रहे हैं। दोनों स्टेज पर एक के बाद एक स्टेप कर रहे हैं। इधर, नीचे खड़े लोग उनके लिए चियर कर रहे हैं।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ‘किसे पुष्पा 1 या 2 चाहिए, अपुन के पास अपना खुद का पुष्पा है’ को अब तक तीन मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में इंस्टा यूजर्स ने दंपति के लिए प्यार उढ़ेला है।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है, “प्रेम करने और प्रेम जताने के लिए उम्र नहीं आपसी मन का का मिलना होता है।” दूसरे ने लिखा, “यह मेरे जीवन में देखी गयी सबसे क्यूट वीडियो है।” तीसरे ने लिखा, “ना रस्मिका मंदाना ना कोई और सब फीके हो गए यही जोड़ी होनी चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत खूब…. जिंदगी…जिंदा-दिली का नाम है।”
यह भी पढ़ें – बच्चे ने ‘आज की रात’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, VIRAL VIDEO देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
गौरतलब है कि बीते दिनों दो बच्चों का भी पुष्पा-2 मूवी के अंगारों का अंबर सा गाने पर डांस करते वीडियो खूब वायरल हुआ था।
वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि मानों वो किसी गांव-कस्बे का हो। वीडियो में एक लड़का और एक लड़की दिख रहे हैं, जो डांस कर रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों वो किसी गांव-कस्बे का हो। वीडियो में एक लड़का और एक लड़की डांस करते दिख रहे थे। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…