Elderly Couple Viral Video: सदाबहार बॉलीवुड गाने ‘छोड़ दो आंचल जमाना क्या कहेगा’ पर डांस करते एक बुजुर्ग जोड़े का मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर खूब तारीफ बटोर रहा है। कोरियोग्राफर श्वेता पंचोली द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक दस लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो इतना प्यारा है कि उसे देखकर इंटरनेट की जनता का दिल खुश हो गया है।

यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान ला देता है वीडियो

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग जोड़ा पूरे सिंक में सदाबहार धुन पर डांस कर रहा है। दोनों के एक्सप्रेशन इतने प्यारे हैं कि वो वीडियो देखने वाले हर यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं।

यह भी पढ़ें – बुजुर्ग दंपति ने ‘बुड्ढा मिल गया’ पर किया गजब डांस, Viral Video देख यूजर्स बोले – दादा-दादी तो बड़े क्यूट हैं

वीडियो क्लिप की शुरुआत कोरियोग्राफर द्वारा जोड़े को सही बीट पर डांस शुरू करने के निर्देश देने से होती है। इसके बाद, यह जोड़ी पूरी तरह से आत्मविश्वास से परिपूर्ण परफॉर्मेंस देती है। जोड़ा गाने के बोलों को सुंदर स्टेप और आकर्षक एक्सप्रेशन के साथ व्यक्त करता है।

दोनों का डांस इतना प्यारा है कि उसे शब्दों में बयां करना असंभव है; इसे महसूस करने के लिए आपको इसे देखना होगा।

वायरल वीडियो यहां देखें :

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर बहुत खुश हुए। एक यूजर ने कहा, “उनके दौर की कल्पना कीजिए।” जबकि दूसरे ने कहा, “वह अभी भी बहुत सुंदर हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “इतनी प्यारी जोड़ी को किसी की नज़र ना लगे हमेशा आप लोग ऐसे ही खुश रहो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सबसे प्यारे जोड़े का सबसे प्यारा वीडियो।”

यह भी पढ़ें – 60 के दशक में भाग कर की थी इंटर कास्ट मैरिज, अब 64 साल बाद परिजन की मौजूदगी में बुजुर्ग दंपति ने दोबारा की शादी, Viral Video

गौरतलब है कि छोड़ दो आंचल ज़माना क्या कहेगा साल 1957 की फ़िल्म पेइंग गेस्ट का एक लोकप्रिय ट्रैक है। महान किशोर कुमार द्वारा गाया गया, एस डी बर्मन द्वारा संगीतबद्ध और मजरूह सुल्तानपुरी द्वारा लिखे गए इस गीत को आज भी हिंदी सिनेमा में क्लासिक माना जाता है।