Elderly Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। वीडियो में एक बुजुर्ग दंपति फिल्मी गाने ‘बिल्लो रानी’ पर ऐसा जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं कि देखने वाले भी झूम उठते हैं। इस जोड़ी ने अपने एनर्जी और एक्सप्रेशन से ऐसा माहौल बना दिया कि लोग बोले — “ डांस करने की कोई उम्र नहीं होती। गजब ही कर दिया ताऊ ने!”
पूरे जोश के साथ दंपति ने किया डांस
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर banshi.kumawat.5425 नाम के यूजर ने शेयर किया है में साफ देखा जा सकता है कि एक पारिवारिक फंक्शन में संगीत या शादी का माहौल चल रहा है। तभी बजता है गाना ‘बिल्लो रानी’ और ताऊ जी पूरे जोश के साथ स्टेज पर उतर आते हैं। कुछ ही देर में ताई-जी भी मंच पर उनका साथ देने आ जाती हैं। दोनों की जुगलबंदी और तालमेल इतना शानदार होता है कि दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं।
ताऊ-जी का आत्मविश्वास और ताई-जी की ग्रेस देखकर लोग कह रहे हैं कि “इन दोनों ने तो रील स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया।” सोशल मीडिया पर वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स बुजुर्ग दंपति के प्रेम और अंडरस्टैंडिंग को देखकर अभिभूत हो गए हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा — “ये होती है रियल कपल गोल्स!” दूसरे ने मजाक में कहा — “अब समझ आया ताई जी क्यों इतनी खुश रहती हैं।” तीसरे यूजर ने कहा – हे भगवान मुझे भी ऐसा ही जीवनसाथी देना। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा – अगर इस तरह का जीवनसाथी नहीं मिलना हो तो भगवान में सिंगल ही रहूं।
इस वीडियो की सबसे खूबसूरत बात यह है कि इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं दिखता। ताऊ-ताई ने अपने बेफिक्र अंदाज से साबित कर दिया कि खुशी और मस्ती करने के लिए न कोई उम्र चाहिए, न ही मौका। बस दिल जवान होना चाहिए।
यूजर्स कह रहे हैं कि ऐसे वीडियो हमें सिखाते हैं कि जिंदगी के हर पल को एंजॉय करना कितना जरूरी है। ‘बिल्लो रानी’ पर इस एनर्जेटिक कपल का डांस इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, और जिसने भी यह वीडियो देखा, वो बोले बिना नहीं रह पाया — “इस जोड़ी ने तो वाकई में शमा बांध दी!”
