Emotional Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों बुजुर्ग दंपति का एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया है। शादी की 61वीं सालगिरह पर रखी गई पार्टी में बुजुर्ग दंपति ने जिस तरह एक-दूसरे के प्रति प्रेम प्रकट किया और उनकी रिश्ते की जो गहराई दिखी, उसने यूजर्स को भावुक कर दिया। यूजर्स ने दंपति के वायरल वीडियो को इंटरनेट पर का सबसे खूबसूरत वीडियो बताया।

दुल्हन की तरह चुनरी ओढ़े आईं दादी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _mishra_rajnish07 और 4 अन्य यूजर्स द्वारा संयुक्त रूप से शेयर किए गए वीडियो में बताया गया कि पार्टी बुजुर्ग दंपति की शादी की 61वीं सालगिरह के मौके पर रखी गई है। वीडियो में दिखाया गया है कि घर की महिलाएं दादी को दुल्हन की तरह चुनरी ओढ़ाकर ला रही है।

यह भी पढ़ें – अस्पताल में बीमार पत्नी की चोटी बनाते दिखे पति, फर्श पर बैठकर बाल कंघी करते बुजुर्ग का Viral Video देख भर आएंगी आंखें

इधर, दादा-जी दुल्हन का इंतजार करते दिख रहे हैं। फिर दोनों एक दूसरे को जयमाला पहनाते हैं और मिठाई खिलाते हैं। पहले दादी मिठाई खिलाती हैं और फिर दादा-जी। पर बच्चों के सामने पति के हाथों से मिठाई खाने में दादी झेंप जाती हैं और उनके हाथ से मिठाई लेकर खुद अपने मुंह में डाल लेती हैं। फिर वे एक साथ केक काटते हैं।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के 24 घंटे के भीतर ही वीडियो को कई हजार यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 14 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुजुर्ग दंपति पर भर-भरकर प्यार लुटाया है।

बुजुर्ग दंपति ने बताया ‘सफल शादी’ का राज, आज के कपल ने मान लिया सुझाव तो जिंदगी-भर प्यार से चलेगा रिश्ता, Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “धन्य है आप सब का घर जहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी मिला हैं। बुढ़ापे में माता पिता अगर खुश हैं तो चारो धाम करने की कोई आवश्यकता नहीं। आप सब के इस कार्य के लिए मैं बार बार प्रणाम करना चाहूंगा” दूसरे यूजर ने कहा, “काश सब लोग अपने मां बाप की इज्जत ऐसे ही करने लगें, तो घर स्वर्ग बन जायेगा”

तीसरे यूजर ने कहा, “जैसे भगवान आप दोनों की जोड़ी को सलामत रखे हैं, वैसे हम सब की जोड़ी को भी भगवान सलामत रखें।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “दादी जी नई दुल्हन की तरह शर्मा रही हैं।”