महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। महाराष्ट्र में सदन को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार को याद करते हुए भावुक हुए तो वहीं उन्होंने गुवाहाटी में रहने के दौरान, देवेन्द्र फडणवीस के साथ मुलाकात पर से भी पर्दा हटाया है।
एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में कहा कि ‘देवेन्द्र फडणवीस बड़े कलाकार आदमी है। हम और देवेंद्र फडणवीस कब मिलते थे तो ये किसी को नहीं पता होता था। यहां तक कि हमारे साथ रह रहे विधायकों को भी नहीं पता होता था। वो सोने जाते थे और हम मिल लेते हैं और जब वो सोकर उठते थे तो मैं वापस होटल पहुंच जाता था।’ जब शिंदे यह बात कर रहे थे तो बगल में बैठे देवेंद्र फडणवीस अपना सिर पकड़ते दिखाई देते हैं।’
इतना ही नहीं, एक अन्य वीडियो में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा में बोलने के लिए खड़े होते हैं तो शिंदे उनसे कुछ बात करते हैं। देवेंद्र फडणवीस उन्हें खड़े होने के लिए जगह देते हैं। शिंदे खड़े होते हैं और सभी का अभिवादन करते हैं और फिर अपनी सीट पर बैठ जाते हैं। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस अपनी बात आगे रखते हैं। इसको लेकर लोग देवेंद्र फडणवीस की खिंचाई कर रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने लिखा कि ‘एकनाथ शिंदे का पूरा भाषण बहुत ही मजेदार था, उन्होंने बेहद आसानी से विपक्ष को जवाब दिया कि वे भी हंसी नहीं रोक सके और न ही कुछ कह सके।’ श्याम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उन्होंने जो भी किया गलत किया। ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर शिंदे को सीएम पद नहीं चाहिए था तो रात को जाकर क्यों मिलते थे?’
वहीं देवेंद्र फडणवीस को रोककर शिंदे द्वारा अभिवादन किये जाने के वीडियो पर बच्चा सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इज्जत है शिंदे की तभी तो हां बोला नहीं तो डांट के बैठे रहने को भी कहा जा सकता था।’ संजीत सिंह ने लिखा कि ‘ये रिमोट वाली सरकार साबित होगी।’ सौरव कुमार यादव ने लिखा कि ‘धीरे-धीरे वह भी सब सीख रहे हैं।
बता दें कि एकनाथ शिंदे ने करीब 40 शिवसेना के विधायकों और 10 निर्दलीय विधायकों के साथ बगावत कर दी थी। एकनाथ शिंदे का कहना था कि वह किसी पद के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं बल्कि हिंदुत्व को लेकर शिवसेना भटक गई है इसलिए उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा है। शिवसेना भाजपा के साथ गठबंधन कर ले तो हम वापस आ जायेंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और उद्धव ठाकरे को इस्तीफ़ा देने पड़ा।