Officer Viral Video: शादी की सालगिरह थी, बच्चों ने डांस करने को कहा, हमारी मंशा गलत नहीं थी। यह वीडियो बच्चों ने पत्नी के यूट्यूब अकाउंट पर डाल दिया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पंजाब के मोगा कस्बा बाघापुराना के बीपीईओ अधिकारी ने अपने डांस के वायरल वीडियो पर सफाई पेश की है। उनका कहना है कि इस वीडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ विभाग को शिकायत भेज दी है। चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
दरअसल, बीपीईओ ने अपनी पत्नी के साथ ‘तुम रूठी रहो मैं मनाता रहूं…’ हिंदी गाने पर अपने ऑफिस में डांस किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। अब वीडियो के वायरल होते ही उनकी खुशियां गम में बदल गईं क्योंकि उनको सस्पेंड कर दिया गया। बाघापुराना उप जनपद में तैनात अधिकारी देवी प्रसाद ने बताया कि यह वीडियो 25 जुलाई उनकी शादी की सालगिरह की है।
उस समय वे पंचायत चुनाव के कारण वह बाघापुराना में ही थे। परिवार उनके पास आ गया था। वे अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहे थे। लगभग एक मिनट का वीडियो बच्चों ने बनाया था। अधिकारी ने शिक्षा मंत्री से पिछली सेवाओं को देखते हुए पुनर्विचार की अपील की है।
वीडियो वायरल हुआ तो उनको लेने के देने पड़ गए। ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर (BPO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी गमछा लेकर पत्नी के साथ डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर विभाग का कहना है कि इसे कदाचार माना जाएगा। फिलहाल देवी प्रसाद को सस्पेंड कर नोटिस जारी किया है, मामले में जांच की जा रही है।