उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ट्विटर पर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। विरोधियो पर निशाना साधने के लिए भी उपमुख्यमंत्री ट्विटर का सहारा लेते हैं। अब केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर डबल इंजन सरकार की बढ़ाई की तो सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
केपी मौर्य ने किया ट्वीट
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने उपमुख्यमंत्री पर तंज कसा है तो कुछ ने उनकी तारीफ की है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
ओमनारायण तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में विकास के नाम पर अवैध अतिक्रमण, बलात्कार, हत्या, अपहरण और भ्रष्टाचार हो रहा है। डबल इंंजन की सत्ता सरकार में बैठे भ्रष्ट नेताओं की कठपुतली बने आईपीएस, आईएएस अधिकारी और पीसीएस अधिकारी और आम जनता की कोई सुनवाई नहीं, ना कोई विकास हो रहा है। अरविंद नाम के यूजर ने लिखा कि डबल इंजन में बिना कन्फर्म टिकट (हारे हुए नेता) भी मंत्री पद की कुर्सी पर सवारी कर रहे हैं।
@sukhpal87696368 यूजर ने लिखा कि महोदय विकास हो रहा है अच्छी बात है लेकिन किसानों को फ्री बिजली देने का वादा किया था उसका अब तक पता नहीं चला और बिजली वाले चेकिंग अभियान भी चला रहे हैं। @itsdhirofficial यूजर ने लिखा कि विकास सिर्फ नेताओं, अधिकारियों और उनके आगे पीछे घूमने वालों का हो रहा है। @vetkaushy यूजर ने लिखा कि जिस तरह डेंगू के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है, उसी तरह उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है।
बता दें कि पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘डेंगू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है, उसके लिए छिड़काव, दवा और बचाव की पूरी व्यवस्था की जा रही है।’ इसके बाद कई लोगों ने उनके इस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा था कि ‘सख्त से सख्त कार्रवाई का मतलब। मंत्री जी अब क्या डेंगू पर भी बुलडोजर चलेगा।’
