उत्तर प्रदेश चुनाव के चलते सियासत गर्म है। चैनलों पर भी नेताओं के बीच खूब तीखी बहस देखने को मिल रही है। इसी बीच जब एक चैनल पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर को काफी देर तक अपनी बात रखने के लिए इंतजार करना पड़ा तो वे भड़क गये। इसके बाद काफी देर तक एंकर पर ओपी राजभर अपना गुस्सा निकालते रहे। एंकर के कई बार माफ़ी मांगने के बाद भी ओपी राजभर का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

एंकर पर भड़क गये ओपी राजभर: न्यूज 18 इंडिया के चुनावी सर्वे पर अपनी बात रखने के लिए ओपी राजभर को आमंत्रित किया गया था लेकिन ओपी राजभर से बात करने से पहले एंकर ने उत्तराखंड के नेताओं से बात करनी शुरू दी और सर्वे पर अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया लेने लगे। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सर्वे पर बात करने के लिए ओपी राजभर को काफी इतंजार करना पड़ गया। लेकिन जैसे ही एंकर ने ओपी राजभर से पहला सवाल पूछा तो वे भड़क गये।

ओपी राजभर से जब एंकर ने सवाल पूछा कि जिस पार्टी में (समाजवादी पार्टी) आप शामिल हुए हैं, उसे हमारे सर्वे में 147 सीटें मिलती नजर आ रही है, बहुमत तो छोडिये 200 का आंकड़ा भी नही छू पा रही है? इस पर ओपी राजभर भड़क गये। राजभर ने कहा कि पहले ये बताइए कि 50 मिनट से बैठाकर, उत्तराखंड की बात कर रही हैं, बेवकूफ समझी हैं क्या हमको? आप उत्तराखंड की बात कर रही है और हमको बिठाया है उत्तर प्रदेश बोलकर। इस पर एंकर माफ़ी भी मांगती हैं लेकिन ओपी राजभर का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि नहीं, 50 मिनट से बैठाकर हमको उत्तराखंड और दिल्ली की बात कर रही है। ऐसा क्यों रही हैं आप?

“बेवकूफ समझी हैं क्या हमको?”: ओपी राजभर ने कहा कि जिस प्रदेश के नेता को बैठाओ, उससे उनके राज्य की बात करो। आपने उत्तराखंड की बहस में क्यों बैठाया है, आपको बीजेपी ने ओपी राजभर से बात करने के लिए मना किया है क्या? अब आपके आंकड़े पर बोलूं तो आपके आंकड़े दिल्ली में बीजेपी की सरकार बना रहे थे, बंगाल में भी सरकार बना रहे थे लेकिन क्या हुआ आपको आंकड़ों का? किसानों के आन्दोलन के वक्त आप कहां थे? शिक्षक भर्ती को किसने लूटा, छात्रवृति का क्या हुआ? क्या सब भूल गये पिछड़े लोग?

ओपी राजभर ने कहा- फेल होंगे सारे ओपिनियन पोल: ओपी राजभर ने दावा किया है कि सभी ओपिनियन पोल फेल साबित होंगे। 10 मार्च को 10 बजे सारे ओपिनियन पोल फेल होंगे और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। दिल्ली और बंगाल चुनाव के दौरान भी के ओनियन पोल को हम देख चुके हैं।

बता दें कि ओपी राजभर का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य, दारासिंह चौहान, धर्मसिंह सैनी जब बसपा में थे तो बसपा की सरकार बनी थी। बीजेपी के साथ गये थे तो बीजेपी की सरकार बनी और अब सपा के साथ हैं तो सपा की सरकार बनेगी।