देश की राजधानी दिल्ली में रोडरेज की घटनाएं आम बात है। दिल्ली में आए दिन सड़क पर ना जाने कितनी ऐसी घटनाएं होती हैं जहां हाथापाई से लेकर जबरदस्त मारपीट तक की स्थिति बन जाती है। रविवार को सफदरजंग अस्पताल के पास रोडरेज की ऐसी ही एक घटना घटी जहां कार सवार 2-3 लड़कों ने डीटीसी बस के ड्राइवर को जमकर पीटा। इतना ही नहीं इसके बाद ड्राइवर को बस से निकाला और अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। इस पूरी घटना को किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

ड्राइवर को पीटा और फिर गाड़ी में डालकर ले गए

जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार की ही बताई जा रही है। वायरल वीडियो सफदरजंग अस्पताल के पास का है। यहां कार सवार कुछ लड़कों का डीटीसी के ड्राइवर के साथ झगड़ा हो गया। इस दौरान इस लड़ाई के बाद कार सवार लड़कों ने ड्राइवर को बस से नीचे उतारा और अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ड्राइवर ने कार चालक को मारी टक्कर!

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को कहते हुए सुना जा सकता है कि इन बस ड्राइवरों ने आतंक मचा रखा है। वीडियो में वह व्यक्ति बस ड्राइवर पर उनकी गाड़ी को टक्कर मारने का आरोप लगाता है। वीडियो में जिस युवक ने बस ड्राइवर को गाड़ी में डाला वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौट रहा था। उस युवक के हाथ पर बैंडेज लगी हुई थी।

ड्राइवर ने वहां से बस निकालने की भी की कोशिश

इस वीडियो के अलावा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वही युवक अपने साथी के साथ मिलकर बस ड्राइवर को पीट रहा है। इस झगड़े के दौरान ड्राइवर वहां से बस निकालने की कोशिश करता है और इसी दौरान कार का दरवाजा डैमेज हो जाता है। इसी के बाद कार चालकों ने ड्राइवर को नीचे उतारा और अपनी गाड़ी में डालकर ले गए।

पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क किया जाए या फिर 112 डायल करें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी में बस ड्राइवर को ले जाने वाले लड़के नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचे।