मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में SDOP के पद पर तैनात संतोष पटेल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। अपने द्वारा किये गए कामों का वीडियो भी शेयर करते हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी है कि दो पक्षों के बीच 1 फ़ीट जमीन को लेकर 20 वर्ष से चले रहे विवाद को उन्होंने 2 घण्टे में सुलझा दिया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी जमकर तरफ कर रहे हैं।

डीएसपी संतोष पटेल ने शेयर किया वीडियो

डीएसपी संतोष पटेल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि दो पक्षों में एक फ़ीट को लेकर 20 सालों से विवाद चल रहा था। ऐसे में उन्होंने इस लड़ाई को इतने बेहतरीन तरीके से खत्म किया कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। डीएसपी संतोष पटेल ने दोनों पक्षों को समझाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

अधिकारी ने वीडियो शेयर कर कही यह बात

अधिकारी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा,’1 फ़ीट जमीन को लेकर 20 वर्ष पुराना विवाद मौके में जाकर सुलझाया तो फरियादी ने भावुक होकर 25 किलो का मुकदर बाएं हाथ से एक सांस में 50 बार घुमाकर अभिवादन किया जिसने कार्य के प्रति उत्साह व उमंग पैदा की।’

DSP ने कहा कि 20 वर्ष पुराना विवाद था, कई बार थाने में रिपोर्ट हुई। अब जबी रस्सी और टेप लेकर जब पुलिस पहुंची तो मसला सुलझ गया। फरियादी ने खुश होकर 25 किलो का मुकदर घुमाया, जिसे मुझे भी उठाने में कठिनाई हो रही थी।

लोगों ने की तारीफ

@Jeetu63590173 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’एक फिट जमीन के न्याय के लिए 20 बर्ष लग गए। देखा जाए तो हर विवाद का हल हो सकता हैं, बशर्ते उसको सही से लीड करने वाला और समझाने वाला हो।’ @arunlodhi108 नाम के एक यूजर ने लिखा- उत्कृष्ट कार्य साहब जी, इसी पहल की आवश्यकता है। @KumarNav12 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि देश को आपके ही तरह ईमानदार अफसरों की अवश्यकता है, जो अपनी सूझबूझ से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।

पहले भी चर्चा में आ चुके हैं DSP

सोशल मीडिया पर इससे पहले भी DSP संतोष पटेल चर्चा में आ चुके हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे डीएसपी बनने के बाद पहली बार अपनी मां के पास गए थे। इस दौरान मां ने खेत में काम करते हुए संतोष से कई बातें कीं थी। वहीं, होली के दिन का भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने गाड़ी न मिलने पर पैदल जा रही एक महिला को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठकर घर तक छोड़ा था। महिला जब उन्हें पैदा सेने लगी थी तो उन्होंने मन कर दिया था।