शराब के नशे में अक्सर कुछ लोग सड़क पर हंगामा करते दिखाई देते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जो आम लोगों से उलझ जाते हैं। बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक लड़की शराब के नशे में झगड़ती दिखाई दे रहे हैं और जब पुलिसवाले पहुंचते हैं तो वह पुलिसवालों से उलझ जाती है और अभद्रता करने लगती हैं।
बेंगलुरु शहर में चर्च स्ट्रीट पर कई पब और नाइट क्लब हैं, इसलिए इस इलाके में कुछ लोग शराब पीकर कानून का उल्लंघन कर देते हैं और कुछ तो सड़क पर हंगामा भी करते हैं। रविवार को एक लड़की नशे में जब पार्किंग में गई तो उसकी बहस हो गई। पुलिस ने अवैध जगह पर खड़ी गाड़ियों को वैध पार्किंग में ले जाने के लिए कहा तो वह पुलिस से भी भिड़ गई।
वह पुलिस से भी झगड़ने लगी। कुछ लोगों के साथ हाथापाई करने की भी कोशिश की। वहां मौजूद लोग लड़की को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं थी। पुलिस वालों से भी अभद्रता करने लगी। इसके बाद पुलिस एक रिक्शा बुलाकर एक महिला की मदद से उसके घर भेज दिया।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि लड़की के खिलाफ कोई केस दर्ज किया गया था या नहीं, लेकिन ऐसी संभावना है कि उसके खिलाफ नशे की हालत में पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने या नो-पार्किंग जोन में गाड़ी चलाने के लिए कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि लड़की के हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग लड़की के व्यवहार पर आक्रोश भी व्यक्त कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘इस महिला को सबक सिखाया जाना चाहिए कि शराब अपने पैसे की पीती होगी, लोगों को उसने खरीद नहीं लिया है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘महिलाओं के पास शराब के नशे में हंगामा करने की हिम्मत कहां से आती है?’ एक अन्य ने सवाल पूछा, ‘क्या पुलिस इस महिला के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई करेगी?’