सफर करने के लिए इनदिनों कैब लेना आम बात हो गई है। खासकर शहरों में लोग कैब से ट्रैवल करना पसंद करते हैं। वहीं, कई बार हम कैब में ट्रैवल करने के दौरान कैब चला रहे ड्राइवर को ‘भैया’ कहकर संबोधित कर देते हैं। हालांकि, एक कैब ड्राइवर इस बात से इतना परेशान हुई कि उसने अपनी गाड़ी में पैसेंजरों के लिए गाइडलाइन ही लगा दी, जिसमें स्पष्ट लिखा था कि हमें भैया ना कहें।

कैब ड्राइवर द्वारा लगाई गई गाइडलाइन में इसके अलावा कई अन्य हिदायत भी गाड़ी में सफर के रहे पैसेंजर के लिए लिखी गई थी। अब कैब ड्राइवर के गाइडलाइन की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जिस्ट न्यूज की ओर से शेयर की गई वायरल फोटो में दिख रहा है कि गाइडलाइन में स्पष्ट लिखा है कि पैसेंजर गाड़ी का दरवाजा धीरे से बंद करें। कैब उनकी नहीं है बल्कि जो कैब चला रहा है उसकी है। यात्रा के दौरान नम्रता से बात करें तभी आपसे भी इज्जत से बात की जाएगी।

गाइडलाइन में ये भी लिखा है कि यात्री अपनी अकड़ अपनी जेब में रखें क्योंकि यात्रा के लिए वो तय किराया से अधिक पैसे नहीं दे रहे हैं। वहीं, आखिर में ये लिखा है कि यात्री जल्दी चलाने की बात ना कहें, जल्दी पहुंचना है तो वो समय पर निकलें।

वायरल तस्वीर किस जगह की है, इस बात की जानकारी तस्वीर के साथ नहीं दी गई है। इधर, वायरल कैब गाइडलाइन पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, “मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि ये बेंगलुरु का कैब ड्राइवर है।” दूसरे ने लिखा, “मुझे लगता है कि बाउंड्री सेट करना पूरी तरह से स्वीकार्य है। यह उसका वर्क प्लेस है, उसे पैरामीटर सेट करने का अधिकार है।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर मैं उसे तय किराये के बजाय अतिरिक्त कियारा दे दूं, तो क्या मैं उसे अकड़ दिखा सकता हूं ??