डोनाल्ड ट्रंप हर तरफ छाए हुए हैं, सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा हो रही है। उनसे जुड़े किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के परिवार, करियर, एजुकेशन और हॉबी को लेकर बातें की जा रही हैं। कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, इसी बीच यह भी चर्चा हो रही है कि वे अपनी फीलिंग्स खुलकर को बयां करने में यकीन रखते हैं।

कई बार वे अपने मजाकियां अंदाज और खुलकर बोलने की वजह से भी खबरों में आ जाते हैं। उनके मजाकिया बोलने का अंदाज सुर्खियां बटोरता है। एक बार उन्होंने अपनी बेटी इवांका ट्रंप की तारीफ में कुछ ऐसा कहा था जो कई दिनों तक चर्चा में रहा। चुनाव जीतने के बाद इस इंटरव्यू को लोग रिकॉल कर रहे हैं।

दरअसल, डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1997 में जब ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप 16 साल की थीं और मिस टीन यूएसए कॉम्पिटिशन को होस्ट कर रही थीं, उस समय एक इवेंट के समय डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी की तरीफ में वहां मौजूद मिस यूनिवर्स से पूछा था कि आपको नहीं लगता है कि बेटी हॉट है? वह हॉट है ना… इसके अलावा पिछले साल इवांका अपने पिता के चुनाव में एडवाइजर थीं और प्रसार के समय उनके साथ ही थीं। उस समय उन्होंने अपने पिता के लिए कहा था कि वे हम सभी के लिए दिन-रात लड़ते रहते हैं।

बेटी की तारीफ में कहे थे शब्द

रिपोर्ट के अनुसार, हॉवर्ड स्टर्न शो में एक इंटरव्यू के समय डोनाल्ड ने अपनी बेटी की तारीफ के लिए Voluptuou शब्द कहा था, इसका मतलब आकर्षक, कामुक आदि लगाया जाता है। उन्होंने अपनी बेटी को शानदार इंसान बताया था। उन्होंने एक बार यह भी कहा था कि उनकी बेटी दुनिया की तमाम सुंदरियों में से एक है।

वे अक्सर अपनी अपनी बेटी इवांका की तारीफ करते नजर आते हैं, एक बार उन्होंने कहा था कि वे 6 फीट लंबी हैं, उनका शरीर अच्छा है और उन्होंने मॉडलिंग में काफी पैसा कमाया है। डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2006 में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उसका फिगर अच्छा है, अगर वह मेरी बेटी न होती मैं शायद उसे डेट करता। हालांकि ट्रंप अपनी बेटी की तारीफ कर रहे थे और उन्होंने यह मजाकिया अंदाज में कहा था। इसी मजाकिया अंजाद के कारण वे चर्चा में भी रहते हैं, ट्रंप अक्सर खुलकर ही बात करते हैं। वे अक्सर कई मौकों पर अपनी बेटी की तारीफ करते रहते हैं।

Employee’s Casual Leave mail viral: इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, सबसे अच्छी बात यह है कि आपके कर्मचारी आपको बताते हैं कि वे छुट्टी पर हैं और आपसे पूछते नहीं हैं।”