कुत्ते और इंसान की दोस्ती के चर्चे आपने खूब सुने होंगे, कुत्ते को सबसे वफादार जानवर भी कहा जाता है। जो लोग अपने घर पर कुत्ते को पाले हुए हैं, वे जानते हैं कि कहीं बाहर से घर वापस लौटने पर कुत्ता देखते ही कितना उतावला हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक का इतंजार कर रहा था लेकिन मालिक को देखते ही उसने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने का कारण बन गया।

इंसान और कुत्ते के बीच प्यार पर पिघला लोगों का दिल

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कुत्ता अपने मालिक के घर आने इंतजार कर रहा होता है, तभी उसका मालिक सीढ़ियों पर चढ़ता दिखाई देता है। मालिक को देखते ही कुत्ता उत्साहित हो जाता है। सबसे पहले वो मालिक से हाथ मिलाता है और फिर मालिक भी उससे हाथ मिलाकर चूम लेता है। इसके बाद जैसे मालिक गले मिलने के लिए अपना हाथ बढ़ता है तो कुत्ता भी मालिक से लिपट जाता है।

आ रहे ऐसे कमेंट्स

इस इंसान और जानवर के बीच प्यार को देखकर सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @LiliaLoveo यूजर ने लिखा कि एक कुत्ते को पालने का सबसे बड़ा आनंद यह है कि जब आप घर आएं तो उसे हर दिन खुश होते हुए देखें। एक यूजर ने लिखा कि इतना गर्मजोशी से स्वागत। अपने कुत्ते से इतना प्यार होना एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पता नहीं मैंने कितनी बार ये वीडियो देखा लेकिन जितनी बार देखा, ख़ुशी ही हुई।

@Priyanshiam1 यूजर ने लिखा कि इस तरह मैं अपने पति के काम से लौटने का इंतजार करती हूं क्योंकि मैं उसे याद करती हूं और मैं एक अटेंशन सीकर हूं जिसे उसके अटेंशन की जरूरत है। @gina_ds1 यूजर ने लिखा कि मैं नहीं समझ पाता कि वो लोग कैसे होते हैं जो जानवरों से प्यार नहीं कर पाते। @jakedouglasjake यूजर ने लिखा कि मैं भी यही चाहता हूं कि जब मैं घर पर लौटकर आऊं तो मेरा भी ऐसा ही स्वागत हो। एक यूजर ने लिखा कि जब कोई कुत्ता आदमी से इस तरह मिलता है तो वह कुत्ते से ज्यादा आदमी के व्यवहार के बारे में बताता है।

बता दें कि इस वीडियो को @_B___S ट्विटर हैंडल से तीन अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसे अब तक लगभग 2.6 मिलियन लोगों ने देखा है। इस वीडियो पर अब तक 23.9K रिट्वीट,1,156 कोट्स रिट्वीट और 217.6K लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं हजारों की संख्या में लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।