Dog Viral Video: बेजुबान डॉगी कितने वफादार होते हैं इसकी कई कहानियां हमने सुनी और देखी हैं। वे बिना बोले की अपने मालिक को कितना स्नेह करते हैं, इसके कई वीडियो भी अक्सर वायरल होते रहते हैं। मालिक भी अपने डॉगी को बच्चे की तरह प्यार करते हैं। कुत्ते और मालिक के बीच स्नेह की एक अलग की भाषा होती है, जिसे महसूस किया जा सकता है और यह देखने से भी साफ समझ आ जाता है।
ऐसे ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे डॉगी अपने मालिक की मदद कर रहे हैं क्योंकि वे उन्हें परेशान नहीं देख सकते हैं। इस वायरल वीडयो में ठेले पर एक बुजुर्गमहिला सामान ढोती हुईं दिख रही हैं, जैसे ही डॉगी उन्हें दूर से देखता है वह उनके पास मदद के लिए दौड़कर जाता है और कुछ ऐसा करता है कि जो किसी के भी दिल को छू सकता है। ऐसे ही कुछ अन्य वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिनमें डॉगी को उनके मालिक की मदद करते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुग महिला हाथ से खींचे जाने वाले ठेले पर कुछ बोरियां रखकर ला रही हैं, उनमें कुछ बारी सामान हैं। वे ठेले को खींचने के लिए जोर-जोर की ताकत लगा रही हैं। सड़क पर थोड़ी चढ़ाई है इसलिए उन्हें काफी ताकत लगाकर संघर्ष करना पड़ रहा है। डॉगी जैसे ही अपनी मालकिन को देखता है वह समझ जाता है कि उन्हें परेशानी हो रही है, इसके बाद वह दौड़कर उनके पास जाता है।
वह ठेले पर से बोरी को अपने दांतों से खींचता है और फिर खुद बोरी को खींचकर ढोने लगता है। यह दृश्य वाकई दिल जीतने वाला है। इस वीडियो में कुछ और भी ऐसे ही छोटे-छोटे वीडियो हैं। लोगों ने इन वीडियो पर काफी कमेंट किया है। इस वीडियो को तीन मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। और काफी प्यारे कमेंट्स किए हैं।
आप भी देखिए यह क्यूट वीडियो-
