कुत्ते वफादार होते हैं, इन अनमोल जानवरों की ना जाने कितनी ही कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। जो हमें भावुक कर जाती हैं, लोग कुत्ते की वफादारी की कहानियां जानकर दंग रह जाते हैं, कई लोगों को तो भरोसा भी नहीं होता। कुत्तों की वफादारी और सच्ची घटनाओं को लेकर कई फिल्में भी ऐसी बनी हैं जिन्हें देखने वाले लोग भी रोने लगते हैं। ऐसे ही एक कुत्ते की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मालिक की दो साल पहले मौत हो गई मगर कुत्ता हर पल उनकी कब्र के पास बैठा उनका इंतजार करता था।
कुत्ते की वफादारी देखकर आस-पास के लोग दंग रह गए, कई लोगों की आंखों से आंसू निकल आए क्योंकि वह हर समय कब्र के बाहर बैठकर मालिक का इंतजार करता रहा। यह मामला चीन का है, कुत्ते को कई लोगों ने पालना चाहा मगर वह बार-बार भागकर मालिक के कब्र के पास ही आता। एक शख्स की नजर जब कुत्ते ही हालत पर पड़ी तो उसने उसके दर्द को कम करने का फैसला किया।
दरअसल, चीन में आवारा कुत्तों के लिए राहत केंद्र चलाने वाले एक शख्स ने इस वफादार कुत्ते के बारे में लोगों को बताया। इसके बाद इसकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। शख्स ने बताया कि 2022 में कुत्ते के मालिक की मौत हो गई थी। तब से वह मालिक के कब्र के पास ही बैठा रहता है, उसे त्वचा रोग हो गया, पैर से अपंग हो गया मगर फिर भी वह वहीं बैठा रहा। लोगों ने कुत्ते को गोद लेकर उसे पालना चाहा मगर वह बार-बार वहीं भाग आता था। उसकी शांति मालिक के कब्र के पास ही थी। इसलिए हारकर लोगों ने उसे वहीं रहने दिया। हालांकि दिन प्रतिदिन मालिक की याद में वह बीमार पड़ने लगा।
इसके बाद एक दिन कुत्तों के लिए राहत केंद्र चलाने वाले एक शख्स की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने देखा कि कुत्ते की हालात बहुत अधिक खराब थी। उसके एक पैर भी नहीं था। इसके बाद शख्स इस कुत्ते को अपने साथ ले गए और लोगों से वादा किया कुत्ते का इलाज करने के बाद समय-समय उसे मालिक की कब्र के पास लाता रहेगा।
इसके बाद शख्स ने कुत्ते का अस्पताल में इलाज कराया, उसे ठीन होने में दो महीने का समय लगा। जब वह ठीक हो गया तो शख्स उसे मालिक की कब्र में घुमाने ले गया, जब वह वहां पहुंचा तो जाकर अपनी जगह पर बैठ गया, शख्स ने इसकी फोटो भी शेयर की, और लिखा उसने अपना वादा पूरा किया।