Dog Viral Video: डॉगी के वफादारी की कहानियां हम अक्सर सुनते रहते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों का दिल खुश हो जा रहा है। यहां एक डॉगी ने अपनी दोस्ती निभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। लोग इस कुत्ते की दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि दोस्ती हो तो ऐसी हो वरना ना हो। चलिए इस पूरी घटना के बारे में आपको बताते हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉगी पानी में डूब रहा है वहीं दूसरा कुत्ता उसे बचाने में जुट जाता है। वह एक छोटी सी लकड़ी अपने मुंह में लेकर डूब रहे कुत्ते को पकड़ा देता है। पानी में डूब रहा डॉगी वह डंडा पकड़कर बाहर निकल आता है। डंडे से उसे सहारा मिल जाता और उसकी जान बच जाती है। इस वायरल वीडियो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है ये दोस्ती तेरे दम से है।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, सच्ची दोस्ती और सच्चा जीवनसाथी आपके जीवन को एक बांध से बदल देता है। ये रिश्ते एक दूसरे के भरोसे पर ही चलते हैं। भरोसा रिश्ते की उम्र लंबी करता है, जिस दिन यह टूटता है उसी दिन रिश्ता मर जाता है। एक अन्य ने लिखा, वाह! दोस्ती भी बहुत कमाल की चीज है! दोस्त अगर अच्छे है तो दोस्ती बहुत कमाल की चीज है सच में। कई बार अजनबी भी कई बार ऐसे मदद कर जाते है जो कोई खास भी नहीं करता है। एक अन्य ने लिखा, सच्ची दोस्ती का उदाहरण, जहां एक कुत्ता दूसरे को पानी से बाहर निकालने में मदद करता है, हमें सिखाता है कि असली दोस्ती मुश्किल वक्त में साथ निभाती है यह वीडियो न केवल प्यारा है, बल्कि हमें यह भी याद दिलाता है कि हमें ऐसे रिश्तों की कीमत समझनी चाहिए।
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अगर किसी के पास ऐसा कोई दोस्त है जो हर समय उसके साथ खड़ा रहता है तो मेरा मानना है हर कीमत पर उसे बचाकर रखना चाहिए, भरोसा न टूटे ऐसे काम करने चाहिए क्योंकि आजकल मतलब के रिश्ते शायद ज्यादा हो गए है बजाय भरोसे वाले। दूसरे ने लिखा, सच्चे दोस्त ज़िंदगी की असली खूबसूरती हैं, और वो दोस्ती ही असली होता है जो हर परिस्थिति में साथ निभाए…। वहीं दूसरे ने लिखा है कि आजकल के भौतिकवादी युग में दोस्ती मौसम के हिसाब से ही बदल जाती है भाई। लोगों का कोई ठिकाना नहीं है। खैर, आपको यह वीडियो कैसी लगी?