Dog Patakha Viral Video: दिवाली पर पटाखे जलाने का बहुत से लोगों को शौक होता है। कई लोग तो इतने शौकीन होते हैं कि वे हजारों रुपये पटाखों पर खर्च कर देते हैं और फिर देर रात तक आतिशबाजी करते हैं। हालांकि, ये अपील की जाती है कि आतिशबाजी के दौरान वे इस बात का ध्यान रखें कि जानवरों खासकर कुत्तों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। ऐसा इसलिए क्योंकि कुत्ते पटाखों से डरते हैं।
वायरल वीडियो देखकर हैरान हुए यूजर्स
हालांकि, एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखकर यूजर्स हैरान हो गए हैं। वीडियो में एक कुत्ते को मुंह में जलता हुआ पटाखा दबाकर भागता देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद-भूरा कुत्ता आता है और जलता हुआ पटाखा मुंह में दबा लेता है।
फिर वो कुत्ता जलता पटाखा लेकर घर के अदंर घुस जाता है। इस दौरान पटाखे से आग का फव्वारा निकलना शुरू हो जाता है। इस बीच एक और काले रंग का कुत्ता भी वीडियो में दिख रहा है। हालांकि, वो पटाखों से डरता प्रतीत हो रहा है।
पटाखे को मुंह से निकालकर फेंकते हैं लोग
इधर, लोग पटाखा मुंह में दबाकर भागे कुत्ते के पीछे भागते हैं और काफी कोशिश कर उसके मुंह से पटाखा निकाल कर बाहर फेंकते हैं। कुत्ते की शरारत के इस वीडियो ने बड़ी संख्या में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
वीडियो इंस्टाग्राम पर mythicalreelcomments.pull नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक करीब सात लाख लोग देख चुके हैं। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट किए हैं।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, “ये डॉगी तो पुष्पा से इंस्पायर लग रहा है।” दूसरे ने कमेंट किया, “ये देखो, कौन कहता है कि कुत्तों को पटाखों से डर लगता है।” तीसरे ने लिखा, ” छोटा पैकेट बड़ा धमाका का परफेक्ट उदाहरण।”
ं