जानवरों के कुछ कारनामे/ हरकतें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद शायद आप भी एक बार यकीन ना कर पायें और वीडियो को दोबारा देखें। इस वीडियो में एक कुत्ता पांचवीं मंजिल से छलांग लगा रहा है और फिर जमीन पर गिरने के बाद भागता दिखाई दे रहे है।

वीडियो में एक इमारत दिखाई दे रहा है जो निर्माणाधीन है। इस इमारत की पांचवी मंजिल पर एक कुत्ता दिखाई दे रहा है। अब ये कुत्ता पांचवी मंजिल तक कैसे पहुंचा, ये अपने आप में बड़ा सवाल है। हालांकि पांचवी मंजिल पर पहुंचे कुत्ते को उतरने के लिए जब कोई रास्ता समझ नहीं आया तो उसने एक जगह से छलांग लगाने की योजना बनाई।

कुत्ते का वीडियो देख लोग रह गए हैरान

कुत्ता पांचवीं मंजिल की छत के किनारे खड़े होकर एक दीवार के बगल में छलांग लगा दी। पांचवी मंजिल से छलांग लगाने के बाद ऐसा लग रहा था कि वह बच नहीं पायेगा लेकिन गिरने के बाद वह उठ खड़ा हुआ और वहां से भाग निकला। इतनी ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद कुत्ते को दौड़ता देख लोग हैरान हैं।

आयुषी गुप्ता ने लिखा, ‘उसने इतनी उंचाई से छलांग लगाईं और उसे कोई चोट नहीं लगी।’ एक ने लिखा, ‘इस कुत्ते ने सोचा होगा कि आज कुछ तूफानी करते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मेरी तो सांसें अटक गईं थी, उसे ऐसे चलता देख हैरान हूं।’ एक ने लिखा, ‘कुत्तों की हड्डियां मजबूत और लचीली होती हैं, जो उन्हें कूदने और दौड़ने में सक्षम बनाती हैं।’

एक अन्य ने लिखा, ‘वाह, वह तो पागल था ऐसा लग रहा था जैसे कुत्ता बाड़ के दूसरी ओर पेड़ों में सॉफ्ट लैंडिंग के लिए जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।’ एक ने लिखा, ‘उसे चोट तो लगी है, इसलिए वह बिना इधर-उधर देखे भाग रहा है।’ एक ने लिखा, ‘ध्यान से देखने पर यह पता लग रहा है कि उसने अपना पिछ्ला हिस्सा उठाया हुआ था, इसका मतलब कि उसे चोट जरूर लगी है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि उसे ऐसी छलांग लगाने का पुराना अनुभव है।’