कुत्ते को समझदार और वफादार जानवर कहा जाता है। कई मौके ऐसे आये जब कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचाई है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। पुलिस और जांच विभाग की टीम भी कुत्ते को ट्रैनिंग देती है क्योंकि कुत्ते के अन्दर सूंघने की शक्ति अधिक होती है। ऐसे ही एक कुत्ते का वीडियो सामने आया है जिसमें वह पुलिसकर्मी को हार्ट अटैक आने पर CPR देता दिखाई दे रहा है।
कुत्ते ने ऐसे दिया CPR
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खड़े-खड़े जमीन पर गिर पड़ता है, इसके कुछ देर बाद एक कुत्ता दौड़ते हुए शख्स के पास पहुँचता है उसे सूंघता है। वह सीने पर कूदने लगता है। इसके कुछ देर बाद वह शख्स के गले लगता है और फिर सीने पर कूदने लगता है।
नहीं आया था हार्ट अटैक, हो रही थी कुत्ते की परीक्षा!
वीडियो स्पेन का बताया जा रहा है और वीडियो में एक कुत्ते को CPR देने की ट्रेनिंग दी गई थी। जब परीक्षा की घड़ी आई तो कुत्ते ने ट्रेनिंग के हिसाब से शख्स को CPR दिया। बता दें कि शख्स को ना तो दिल का दौरा पड़ा था और ना ही वह जमीन पर गिरा था, बल्कि कुत्ते की ट्रेनिंग की परीक्षा लेने के लिए वह जमीन पर लेट गया था।
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग कुत्ते की ट्रेनिंग देखकर हैरानी जता रहे हैं। पिछले काफी समय से ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें हार्ट अटैक आने के कुछ देर बाद ही लोगों की जान चली जा रही है। कहा जाता है कि ऐसे वक्त CPR देकर लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसी से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
वायरल हो रहा वीडियो स्पेन का बताया जा रहा है, जहां Madrid Police की तरफ से इस डॉग को ट्रेनिंग दी गई थी और जब परीक्षा की घड़ी आई तो कुत्ता ठीक तरीके से CPR देकर लोगों को तालियां बजने पर मजबूर कर दिया। इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। हालांकि वीडियो कई साल पुराना है।