एक कुत्ते की कहानी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। यह कुत्ता खुद मौत के मुंह से बाहर निकला और इसके बाद करीब 150 जानवरों को जिंदगी दे चुका है। इस कुत्ते को ‘इच्छामृत्यु’ दिए जाने से दो दिन पहले ही बचाया गया था। इसके बाद दस सालों में इस कुत्ते ने अन्य जानवरों को पालने में जिस तरह मदद की, लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, रेयान नाम का कुत्ता एक शेल्टर होम में रहता था, उसकी हालत खराब थी। लौरा नाम की महिला ने इच्छामृत्यु दिए जाने से ठीक दो दिन पहले बचाया था। इसके बाद इसकी बाकी की जिन्दगी लौरा नाम की महिला के यहां बीतने लगी, हालांकि इस दौरान इस कुत्ते ने बिल्ली के बच्चों को बचाने और संभालने में मदद की। दरअसल लौरा को बिल्ली पालना पसंद था, इसी बीच इस कुत्ते को भी वह घर ले आईं।
लौरा ने बताया कि रेयान को किसी तरह की ट्रेनिंग नहीं दी गई लेकिन वह जल्दी बिल्ली के बच्चों की देखभाल करने में मदद करने लगा। रेयान ऐसे देखभाल करता है जैसे वह उसी के बच्चे हो। लौरा ने बताया, “वह उन्हें अपने साथ रखता है, उन्हें चाटकर साफ करता है। वह उनके साथ ऐसा व्यवहार करता है जैसे वे उसके अपने हों।”
लौरा और रेहान की कहानी को @WeRateDogs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। इसके बाद से ही इस कुत्ते की खूब चर्चा हो रही है। इस कुत्ते और वीडियो का भी इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसका नाम raylan_the_dog है। इस अकाउंट को 132k लोग फॉलो करते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेहान और बिल्ली के बच्चों के कई वीडियो और फोटो शेयर किए गये हैं। किसी वीडियो में वह बिल्ली के बच्चों की देखभाल कर रहा है तो किसी वीडियो में वह खेल रहा है। कुछ फोटो में बिल्ली के बच्चे रेहान के पास इतने आराम से सो रहे है , जैसे कि वही उनका मां-बाप हो। सोशल मीडिया पर लोग रेहान और लौरा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।