सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर घूम रहे एक पालतू कुत्ते की हरकत देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

बीच सड़क पर बैठ गया कुत्ता

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को लेकर सड़क पर चल रहा है। बीच सड़क पर कुत्ता अपने पैर ऊपर कर सड़क पर ही लेट गया, शख्स अपने कुत्ते को काफी उठाने की कोशिश करता है। बेल्ट पकड़कर उसे खींचने की कोशिश करता है लेकिन कुत्ता नहीं हिलता।

गोद में उठाकर कुत्ते को ले गया मालिक

कुछ देर बाद कुत्ता सीधा होता है, मालिक को लगा कि अब वह चलने के तैयार है लेकिन जैसे ही वह चलने की कोशिश करता है तो कुत्ता फिर जमीन पर बैठ जाता है। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में वहां मौजूद लोग हंसते हुए सुनाई दे रहे हैं। अंत में शख्स ने कुत्ते को गोद में उठा लिया और वहां से लेकर चला गया।

वायरल वीडियो पर आ रही ऐसी प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ट्विटर ने लिखा कि यही कारण है कि मैं हर कुत्ते के मालिक से कहता हूं कि उन्हें मनाने के लिए अपनी जेब में हर समय कुछ न कुछ रखें। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरा कुत्ता भी ऐसे ही करता है, जब उसने कहीं और जाना होता हैं और मैंने उसे कहीं और लेकर जाता हूं तो सड़क पर ही गुस्सा हो जाता है। एक अन्य ने लिखा कि यह कुत्ता चलते-चलते थक गया है शायद, अब उसके अंदर पैदा चलने की क्षमता नहीं है।

बता दें कि इस वीडियो को @buitengebieden ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 8 मिलियन लोगों ने देखा है। इस वीडियो को 97 हजार से अधिक लाइक और 12 हजार से अधिक रिट्वीट मिल चुके हैं। इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।