मेटा ने हाल ही में थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस ऐप को कुछ ही देर में लाखों ने डाउनलोड किया है। खबर लिखे जाने तक इस ऐप को 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। वहीं थ्रेड्स के लोगो को लेकर खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि ये तमिल के एक अक्षर की तरह दिखता है तो कुछ का कहना है ये तो जलेबी की तरह है।
थ्रेड्स के लोगो को लेकर कही जा रही ऐसी बातें
कई लोगों का कहना है कि थ्रेड्स का लोगो तमिल और मलयालम भाषा से जुड़े शब्दों की तरह दिखाई दे रहा है। कुछ ने दावा किया है कि थ्रेड्स का लोगो तमिल वर्णमाला के अक्षर ‘कू, KU’ से मिलता जुलता है। वहीं कई लोगों ने कहा कि यह लोगो मलयालम अक्षरों ‘थ्र, THR’ और ‘क्रा, KRA’ की तरफ दिखता है।
लोगो की तुलना जलेबी से!
वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने दावा किया है कि लोगो ‘ओम’ से मिलता जुलता है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने थ्रेड्स की तुलना जलेबी से की है। लांच के बाद ही थ्रेड्स की खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि थ्रेड्स के आने से ट्विटर पर काफी प्रभाव पड़ने वाला है।
देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं
क्या है थ्रेड्स?
वहीं थ्रेड्स के लांच होने के कुछ ही देर बाद यह विवादों में फंसता नजर आ रहा है। ट्विटर ने मेटा प्लेटफॉर्म को एक लेटर लिख कर कोर्ट जाने की धमकी दी है। Facebook की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को कोर्ट जाने की धमकी ट्विटर के वकील एलेक्स स्पाइरो (Alex Spiro) ने एक पत्र भेजकर दी है।
एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर की एक डील में खरीदा। ट्विटर को इस दौरान Mastodon और Bluesky से भी अच्छी टक्कर मिली है। कहा जा रहा है कि ट्विटर को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स को लाया गया है. थ्रेड्स पर यूजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं और 500 कैरेक्टर तक लंबे पोस्ट लिख सकते हैं. इसमें लिंक, पांच मिनट तक के वीडियो और फोटो भी अटैच कर सकते हैं.”
