ओडिशा के बालासोर जिले के वन क्षेत्र में दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक हाथी का इलाज करने गये पशु चिकित्सक पर हाथियों ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की जानकारी एक वन अधिकारी ने दी।
एक अधिकारी ने आगे बताया कि घटना के बाद चिकित्सक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वन अधिकारी ने आगे बताया कि यह घटना मंगलवार को कुलडीहा रिजर्व फॉरेस्ट में हुई। वन अधिकारियों की एक टीम और चिकित्सक मादा हाथी का इलाज करने के लिए जंगल में गए थे।
कीचड़ में फंसा था हाथी
पीटीआई के अनुसार, हाथी रिसिया झील के पास तटबंध से गिरकर कीचड़ में फंस गया था। डॉक्टर उस हाथी को बचाने जंगल में गए तभी अचानक जंगली हाथियों का एक झुंड दोड़कर मौके पर पहुंच गया और खतरे की आशंका में बचाव दल के पीछे भागने लगा।
उन्होंने आगे बताया कि नीलगिरि पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक सुभाशीष महापात्रा हाथियों के झुंड से बचने के लिए घटनास्थल से भागते समय गिर गए तभी एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। अभी अस्पताल में वे जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं, हालांकि अन्य लोग मौके से भागने में सफल रहे।
वन अधिकारियों ने घायल चिकित्सक को वहां से ले जाकर बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया। वन अधिकारी ने बताया कि बाद में चिकित्सक को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बारे में जानकर लोग हैरान है, जो डॉक्टर हाथी की जान बचाने गए थे उनकी ही जान पर बन आई।
बीच सड़क पर भिड़ गए पति-पत्नी, ‘दंगल’ का Viral Video देख यूजर्स बोले – पूरा पुरुष समाज डरा हुआ है