होटल में खाना खाने जाते हैं तो वेट्रेस को हम उनके व्यवहार और सर्विस के लिए टिप देते हैं। वेट्रेस की कमाई का यही मुख्य जरिया माना जाता है। हालांकि इस वक्त सोशल मीडिया पर एक होटल का बिल और उस पर लिखा एक संदेश वायरल हो रहा है। बिल पर महिला ने वेट्रेस के लिए सन्देश लिखा कि मेरे पति को स्वीटहार्ट मत कहो।

हाल ही में, फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म Imgur पर $32.76 बिल (लगभग 2,700 रुपये) की एक फोटो पोस्ट की गई। बिल पर ‘टिप’ की जगह लिखा था, “मेरे पति को स्वीटहार्ट मत कहो”। इसके अलावा टिप के लिए कोई राशि नहीं दी गई। इस फोटो को शेयर कर लिखा गया था कि, “ठीक है, यह एक टिप हो सकती है लेकिन वह सिर्फ आजीविका कमाने की कोशिश कर रही है।”

यह बिल जब वायरल हुआ तो लोगों ने इसकी निंदा की और कहा कि वेट्रेस तो सिर्फ अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए लोगों से प्यार से बातचीत करते हैं। उनके ‘स्वीटहार्ट’ का कुछ और मतलब निकालकर बेमतलब का भड़ास निकाल रही हैं। @SanshinDojo ने लिखा, ‘यह महिला कितनी बेकार है, ऐसे लोगों की वजह से यह मांग उठनी चाहिए कि वेट्रेस को अब सैलरी मिलनी चाहिए, वरना इन जैसों की वजह वह खाना भी नहीं खा पाएंगी।’

Well, it may be a tip but she’s just trying to make a living.

एक ने लिखा, ‘उस वेट्रेस का काम अपने ग्राहकों का अच्छे स्वागत करना है। उससे इतनी खुदंक क्यों?’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे वर्कर को किसी तरह के टिप की नहीं, बल्कि एक बंधी हुई सैलरी की जरूरत है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कितनी बार वेट्रेस ने मुझे ऑनर या स्वीटी या स्वीटहार्ट कहा है? लेकिन, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह शब्द उनकी शब्दावली में इतना शामिल है कि वे इसे हर किसी से कहते हैं। इस पर ज्यादा विचार नहीं करना चाहिए।’

पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने महिला को खूब खरी खोटी सुनाई है। लोगों ने महिला के इस व्यवहार की निंदा की है। कुछ लोगों का कहना है कि अगर उसे किसी शब्द से आपत्ति थी तो टोक देना चाहिए था लेकिन उसका टिप तो उसे मिलना ही चाहिए था। टिप की जगह इतना गंदा मैसेज देखकर उसे कितना बुरा लगा होगा।