दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाने वालों पर रोक लगाने के लिए लगातार मांग उठती रही है। DMRC की तरफ से रील्स बनाने वालों पर रोक लगाने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी बात कही गई लेकिन अब एक ट्वीट कर DMRC की तरफ से ख़ास अंदाज में लोगों से मेट्रो में रील्स ना बनाने की सलाह दी गई है।

दिल्ली मेट्रो की तरफ से किये गए ट्वीट में लिखा गया है, “जॉनी-जॉनी यश पापा, मेकिंग रील्स इन मेट्रो, नो पापा!. वहीं कैप्शन में लिखा है, ओपेन योर कैमरा, ना..ना..ना.” साथ ही यह भी लिखा गया है कि ऐसी कोई भी गतिविधि जिससे यात्रियों को असुविधा हो, दंडनीय कार्रवाई के दायरे में आती है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स दिल्ली मेट्रो के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। संजीव नाम के यूजर ने लिखा कि भैया जो मेट्रो में बैठकर ऊँची आवाज में गाने सुनते हैं, उनका भी कुछ करो। @RiteshY12216142 यूजर ने लिखा, “मेट्रो में रील्स बनाने वाले लोगों को इंग्लिश शायद कम समझ आती है, हिंदी में भी ट्वीट करो।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसके बावजूद भी दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाने वालों पर रोक नहीं लग पा रही है।

एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने में असमर्थ है। किसी भी अपराध के मामले में बस एक साधारण ट्वीट किया जाता है कि कृपया आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। एक यूजर ने लिखा कि कड़े नियम बनाओ। जॉनी जॉनी नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि इस तरह के ट्वीट से लोग समझने वाले हैं।

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो में लगातार रील्स बनाने, अश्लील हरकतें करते और कम कपड़े में यात्रा करने की घटनाएँ सामने आ चुकी है। इसके बाद सोशल मीडिया दिल्ली मेट्रो को खूब टारगेट किया गया और लोगों नियम बनाने की मांग की है। दिल्ली मेट्रो की तरफ से साफ़ किया गया था कि अगर कोई यात्री कानून तोड़ता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। साथ ही रील्स बनाने वालों को रोकने के लिए स्कॉट टीम लगाई जायेगी।