दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर सफर करती एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शुरुआत में तो किसी को पता ही नहीं था कि आखिर ये लड़की कौन है? हालांकि अब इस लड़की के बारे में जानकारी तो सामने आ गई है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने दिल्ली मेट्रो से इस तरह सफ़र करने पर लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी तो अब दिल्ली मेट्रो की सफाई भी इस मामले में सामने आ गई है।
मेट्रो की तरफ से आया बयान
ब्रा और मिनी स्कर्ट पहनकर दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रही इस लड़की का नाम रिदम चन्ना है। वह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली हैं। सोशल मीडिया पर रिदम का जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कार्रवाई की मांग की और इस तरह कपड़े पहनकर यात्रा करने वाले लोगों पर रोक लगाने की बात हुई। अब दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि मेट्रो के संचालन और रखरखाव अधिनियम की धारा 59 के तहत अभद्रता एक दंडनीय अपराध है।
ऐसे यात्रा करने पर हो सकती है कार्रवाई
दिल्ली मेट्रो की तरफ से दिए गये बयान के मुताबिक़, इस तरह यात्रा करने वालों पर कार्रवाई हो सकती है। मेट्रो में निगरानी बढ़ा दी गई है, अगर कोई भी इस तरह यात्रा करते हुए पाया जाता है तो पहले उसकी काउंसलिंग की जाएगी और दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है। DMRC के अधिकारी ने कहा है कि मेट्रो यात्रियों से उन सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करती है, जो समाज में स्वीकृत है।
DMRC एक अधिकारी ने यह भी कहा है कि मेट्रो में यात्रा करते समय हमें ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए जिससे दूसरे यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि नियमों का पालन ना करने वालों पर यात्रियों से मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
बता दें कि पिछले काफी दिनों से रिदम चन्ना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वह नाम मात्र के कपड़े पहनकर मेट्रो में यात्रा करती दिखाई दी थीं। फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद तमाम तरह के सवाल उठाये गए थे और मेट्रो से कार्रवाई करने की मांग भी की गई थी। हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना था कि कपड़े पहनना हर इंसान की व्यक्तिगत पसंद है, इस पर रोक और कार्रवाई कैसे हो सकती है।