उत्तर प्रदेश कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन से जुड़ी एक खबर की खूब चर्चा हो रही है। नेहा जैन के पास एक बुजुर्ग महिला अपने हाथों से लिखी हुई एक चिट्ठी लेकर पहुंची थी। उस चिट्ठी में महिला ने जो लिखा था, उसे पढ़कर जिलाधिकारी नेहा जैन अपनी कुर्सी से खड़ी हुई और महिला को गले लगा लिया।

बुजुर्ग महिला की चिट्ठी पढ़ भावुक हुईं DM

बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। उसने बहुत और बेटे उसे ठीक से खाने के लिए नहीं देते हैं जबकि जो भी जमीन जायदाद उसके नाम पर थी, बेटों ने अपने नाम पर करवा लिया है। महिला ने बताया है कि इसी दौरान पति के एक जमीन के बारे में उसे जानकारी मिली तो वह तहसीलदार, लेखपाल के पास चक्कर काट रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

चिट्ठी में महिला ने लिखा- डीएम बिटिया..

बुजुर्ग महिला ने चिट्ठी की शुरुआत करते हुए लिखा कि “मेरी प्रिय डीएम बिटिया को मेरा बहुत-बहुत प्यार एवं आशीर्वाद, ढेर सारी शुभकामनाएं” और चिट्ठी के अंत में लिखा “मैं आपके बारे में सुन चुकी हूं कि आप बुजुर्ग व बेघरों की बहुत मदद करती हैं। मदद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। शुभकामनाओं सहित आपकी दादी अम्मा कुसुम सिंह।” बुजुर्ग महिला की यह चिट्ठी पढ़कर डीएम नेहा जैन भावुक हो गई। वह अपनी कुर्सी से उठीं और बुजुर्ग महिला को गले लगा लिया और जरूरी कार्रवाई के तुरंत निर्देश दे दिए।

नेहा जैन से जुड़ा यह किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जिलाधिकारी की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बुजुर्ग महिला की फ़रियाद एक बेटी की तौर पर सुनने के लिए जिलाधिकारी महोदय की जितनी तारीफ़ की जाए कम है। अधिकारियों में भावनाएं बहुत जरूरी है। उन्हें एक रोबोट की तरह काम नहीं करना चाहिए।

बता दें कि कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन उस वक्त सुर्ख़ियों में आई थीं, जब जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर दीक्षित परिवार के घर पर बुलडोजर चलाया गया था और उसमें दो लोगों की जलकर मौत हो गई थी। जिलाधिकारी को इस लिए खूब ट्रोल किया गया था क्योंकि जिस वक्त यह घटना हुई थी उस वक्त जिलाधिकारी महोदया एक कार्यक्रम में डांस कर रही थीं।