संसद में 8 अगस्त को सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भी अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में अपनी बात रखी। डिंपल यादव ने महंगाई का मुद्दा उठाया और अपने भाषण में ‘500 की थाली’ का जिक्र किया तो सोशल मीडिया पर लोग ऑनलाइन थाली के दाम का स्क्रीनशॉट शेयर कर खिंचाई करने लगे।
सदन में डिंपल यादव ने किया महंगाई का जिक्र
संसद में डिंपल यादव ने मणिपुर में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए सरकार पर हमला बोला। इतना ही नहीं, उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध का जिक्र किया। डिंपल यादव ने कहा, “महंगाई अधिक हो गई, महिला को दिक्कत हो रही है। सुप्रिया जी ने कहा कि आज की तारीख में एक थाली की कीमत लगभग 500 रुपए से भी ज्यादा है। अगर महिला चाहती है कि उसकी थाली में दाल, सब्जी, रोटी, पनीर हो तो महिलायें ऐसा नहीं कर पा रही हैं।
वायरल हो रहा है बयान
डिंपल यादव के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सुधीर मिश्रा ने लिखा, ‘आज एक थाली की कीमत 500 रुपये है। लगता है “ताज होटल” की बात कर रही हैं?’ अजय शेरावत ने लिखा, ‘सपा सांसद डिंपल यादव का कहना है की एक थाली की कीमत 500 रूपये से भी ज्यादा है। अब वो खाना ही हल्दीराम में खाती है तो बात तो सही है।’
@AshishK_IND ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश जहां से आप सासंद हैं या दिल्ली जहां आप बोल रही हैं। दोनों जगह आपको बढ़िया थाली 200-250 रुपए की मिल जाएगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हल्दीराम की स्पेशल थाली भी 400 में मिल जाती है। अब ताज होटल में आम आदमी तो नहीं खाता ना।’
ज्योति यादव ने लिखा, ‘500 की थाली पर हंगामा खड़ा करने वाले ये बताएं कि टमाटर पिछली बार कब खरीदा था? सिलेंडर कब भरवाया था? गरीब का मजाक वाकई उसी नेता की पार्टी उड़ा सकती है जो झूठ बोलकर हवाई चप्पल से हवाई जहाज में बिठाने के नाम पर आम जनता को बर्गला कर वोट लेता हो।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस तरह के आंकड़े कहां से लेकर आती हैं, अब ये फाइव स्टार होटल के थाली का रेट बता रही हैं, या जहां आम आदमी खाता है वहां के।”
वहीं सदन में डिंपल यादव ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हर तीन घंटे में एक महिला का यौन उत्पीड़न होता है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना मामूली नहीं। अगर प्रदेश सरकार चाहती तो हिंसा को नियंत्रित किया जा सकता था, लेकिन ऐसी मंशा सही नहीं थी। डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा बांटो, नफरत पैदा करो और राज करो की सियासत करती है।