कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की एक फोटो शेयर की। रविवार (25 सितंबर) को शेयर की गई इस फोटो में राहुल गांधी किसी दूसरे शख्स के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे थे। इस ट्वीट के साथ लिखा गया था, ‘चिंता मत करो हम हैं आपके साथ, सुख के भी साथी दुःख के भी साथी।’ इस ट्वीट को इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। लेकिन लोगों ने इस फोटो को देखकर राहुल गांधी और कांग्रेस को ही निशाने पर ले लिया। किसी ने लिखा कि 60 साल से कांग्रेस साथ थी इसलिए ही दुख आया। वहीं किसी ने कहा कि राहुल गांधी पिछले 55 साल से सो रहे थे। एक ने ट्वीट में पूछा कि लिखी गई बात किसने किससे कही है। वहीं किसी ने उस बात का भी जिक्र किया जिसमें पता लगा था कि जिस दलित के घर राहुल ने खाना खाया था उसने पैसे उधार लेकर राहुल को खाना खिलाया था। एक ने लिखा कि राहुल गांधी का भाषण सुनकर उन्हें कपिल शर्मा का शो देखने की जरूरत नहीं पड़ती।
दरअसल, यह फोटो राहुल गांधी की किसान यात्रा को ध्यान में रखकर पोस्ट की गई थी। राहुल गांधी इन दिनों यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। उसके लिए वह यूपी में किसान यात्रा निकाल रहे हैं। राहुल गांधी ने मंगलवार (6 सितंबर) को देवरिया के रुद्रपुर के पंचलड़ी कृतपुरा गांव से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। उस दौरान किसान मांगपत्र इकट्ठे किए और घरों पर कांग्रेस के स्टिकर लगाए थे। किसान यात्रा के दौरान राहुल गांधी 225 विधानसभाओं में जाएंगे। यह यात्रा कुल 2500 किलोमीटर की होने वाली है।
Read Also: राहुल गांधी बोले- हमारी सरकार पर किसानों को भरोसा था, जवाब आया- इसीलिए 44 पर सिमट गए
दिग्विजय सिंह ने यह ट्वीट शेयर किया था-
चिंता मत करो हम हैं आपके साथ, सुख के भी साथी दुःख के भी साथी pic.twitter.com/l51v61hThz
— Congress (@INCIndia) September 25, 2016
इसके बाद ऐसे-ऐसे ट्वीट आए-
पिछले 60 साल से इनका खानदान साथ था ताे ये हालत हुई,अब ये साथ है,,लुटेरा खानदान
— p.k.mishra (@pkmishr90812374) September 25, 2016
चिंता तो राहुल के भविष्य की हो रही है मोदी तो आजन्म pm राहजाएगा खैर एक बात बताओ घोटालों का पैसा इटली मे है या स्विट्ज़रलैंड
— SAURAV…वत्स (@Saurav_Rajput25) September 25, 2016
.@INCIndia भाई वो दरवाजे पर लगा कांग्रेस का स्टीकर ब्लर क्यूँ किया?
— Suresh (@SureAish) September 25, 2016
@digvijaya_28 ये पिछले 55साल से सो रहे थे
— Bintu bhukal (@raj223616) September 25, 2016
https://twitter.com/pranam73/status/779936346739736576
पिक्चर में जो किसान दीखता है @OfficeOfRG के साथ वो तो "रोबर्ट बाड्रा" है, इनके तो आप घर के साले और स्विस एकाउंट के साथी हो!
— Rajeev Kumar (@Bhakt_India) September 25, 2016