कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ट्विटर पर अक्सर ट्रोल्स का शिकार होते हैं। मगर मंगलवार (28 मार्च) को उन्होंने खुद ही यूजर्स को मौका दे दिया कि वे उनकी खिंचाई करें। दिग्विजय ने ट्विटर पर पूर्व कांग्रेस सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह का वीडियो शेयर किया। वीडियो के साथ दिग्विजय सिंह ने लिखा कि रत्ना सिंह स्वर्गीय दिनेश सिंह की बेटी हैं, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और ‘राहुल गांधी कैबिनेट’ में रहे हैं। सोचने वाली बात ये है कि राहुल गांधी कभी सीएम या पीएम नहीं बने, तो उनकी ‘कैबिनेट’ कहां से आ गई। दरअसल दिग्विजय लिखना ‘राजीव गांधी कैबिनेट’ चाहते थे, जिसमें दिनेश सिंह शामिल थे। दिग्विजय ने बाद में अपनी गलती सही करते हुए पुराना ट्वीट डिलीट कर नया ट्वीट किया। मगर जैसे उनके साथ कुछ ठीक चल रही नहीं रहा। इस बार उन्होंने राजीव (Rajiv) की गलत स्पेलिंग (Rajeev) लिख दी। दिग्विजय ने लिखा, ”Rajkumari Ratna Singh ex MP is the daughter of Raja Dinesh Singh ji who was a Cabinet Minister in Indira Gandhi and Rajeev Gandhi Cabinet.” कई यूजर्स ने इस बात के लिए एक बार फिर उनपर तंज कसने शुरू कर दिए।

दिग्विजय सिंह की जुबान अक्सर फिसल जाती है। कुख्यात संगठन अल-कायदा के मुखिया रहे ओसामा बिन लादेन को दिग्विजय ने ‘ओसामाजी’ और जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद को ‘साहेब’ कहकर संबोधित किया था। उनका शब्दकोश कई बार उनका साथ नहीं देता और ऐसे बयान सामने आते हैं जिनपर कांग्रेस को डिफेंड करते नहीं बनता। 2013 में उन्होंने अपनी पार्टी की मीनाक्षी नटराजन को ‘सौ टंच माल’ बताया था। उसके बाद दिग्विजय ने कहा कि उनका मतलब था कि नटराजन ‘खरे सोने’ की तरह हैं। उन्होंने टीवी चैनल्स को बयान को गलत तरीके से दिखाने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी।
Rajkumari Ratna Singh ex MP is the daughter of Raja Dinesh Singh ji who was a Cabinet Minister in Indira Gandhi and Rajeev Gandhi Cabinet.
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) March 28, 2017
https://twitter.com/neelrao/status/846619754102112256
ya Rahul Gandhi Cabinet?????????????????????
— उदगीरकर (@VakadyaBhau) March 28, 2017
Rahul's Cabinet tweet was much better, You would have received many RT's and replies along with news articles.
— Rohit (@rohitbpm) March 28, 2017
इस ट्वीट को सुधर लिया चचाने, सुबह राजीव की जगह राहुल लिखा था। अब उतर गई तो ठीक किया।ऐसे ही आपकी बुद्धि चले ये ही नववर्ष कामना।
— arun sawant (@arun_sawant) March 28, 2017
दिग्विजय के निशाने पर अक्सर आरएसएस और बीजेपी होते हैं। 22 मार्च को दिग्विजय ने राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को ट्विटर पर घेरने की कोशिश की थी, जिसपर उन्हें यूजर्स ने ट्रोल किया था। उन्होंने लिखा था, ”भगवान राम हमारे ह्रदय में हैं, कण-कण में हैं। भाजपा संघ केवल भगवान राम के नाम से राजनैतिक रोटियां सेकते हैं।”
ऐसी ही अन्य ट्रेंडिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें।