बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा पर दिए गए विवादित बयान पर माफ़ी मांग ली है। दरअसल, उन्होंने कहा था कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं हो सकते हैं। धीरेंद्र शास्त्री के इसी बयान पर हंगामा मच गया था। अब उन्होंने अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगी है, जिस पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है।
धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफ़ी
बागेश्वर सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’मेरा हमेशा संतों के प्रति महापुरुषों के प्रति सम्मान है और रहेगा। मैंने कोई एक कहावत बोली जो हम अपने संदर्भ में बोल रहे थे कि अगर हम छतरी पीछे लगाकर कहें कि हम शंकराचार्य हैं तो ये कैसे हो सकता है, हमारे शंकराचार्य ने जो कहा वो हमने दोहराया कि साईं बाबा संत फ़क़ीर हो सकते हैं और उन मे लोगों की निजी आस्था है। अगर कोई व्यक्ति किसी संत गुरु को निजी आस्था से भगवान मानता है वह उसकी निजी आस्था है।’
इसके साथ लिखा गया कि हमारा इसमें कोई विरोध नहीं…हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुंचीं। उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है-बागेश्वर धाम सरकार।’ बागेश्वर सरकार द्वारा किये गए इस ट्वीट पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि ज्यादा जल्दी प्रसिद्धि मिल जाने के कारण वह समझ नहीं पा रहे हैं। वहीं, कुछ यूज़र्स ने उनकी तरीफ की है।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@TheTrikal नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- साई विवाद पर और अपने दिए बयान पर एक बार धीरेंद्र को सफाई देनी पड़ी। यानी साईं विवाद पर बागेश्वर धाम वाला शास्त्री जी अब बैकफुट पर आ गए हैं? @NickynitinR नाम के एक यूजर ने कहा कि डर सबको लगता है। @alokrawat185 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि बोलते क्यों हो ऐसा? जो फिर माफी मगाने पड़े।
@curiosweetie नाम के एक यूजर ने कहा कि मुझे धीरेन्द्र शास्त्री जी की सबसे मज़ेदार बात ये लगती है कि इनको जो बोलना होता है, वो एकदम बिंदास खुल कर बोल देते है। जब विवाद होता है, तब प्यार से खेद प्रकट कर देते हैं पर बात से पलटते नहीं हैं। @PremNikash1 नाम के एक यूजर लिखते हैं- सत्य को सत्य कहने में क्या कोई परेशानी नहीं है। अगर करोड़ों लोग झूठ बोलते है तो क्या हम भी उसमे सम्मिलित हो जाएं। जो आपने कहा वो परम सत्य हैं। @shubhjournalist नाम के एक यूजर ने कहा कि ये लगातार दूसरी बार है, जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने बयान पर माफ़ी मांगी हो।
धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा पर दिया था ऐसा बयान
धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा पर कहा था,’हमारे सर्वोच्च गुरु शंकराचार्य ने कभी भी साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया था। शंकराचार्य हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए हर सनातनी को उनकी बात मानना बहुत जरूरी है। गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता। साईं बाबा कोई भगवान नहीं हैं। वे संत और फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते।’