बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुंह में सिगरेट और पिस्टल ताने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिगराम गर्ग कुछ लोगों को गाली दे रहा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बात करते शालिगराम गर्ग की फोटो भी शेयर की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह के बीच पंहुचा एक शख्स कुछ लोगों पर बंदूक तानते हुए गालियां दे रहा है, इसके साथ उसने मुंह में सिगरेट भी ली हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला 11 फरवरी का है। गढ़ा गांव में अटकोहा गांव से कल्लू नाम के एक व्यक्ति के घर बारात आयी थी। जिसमें धीरेंद्र शास्त्री का भाई भी था। इस बीच वहां गाने को लेकर विवाद शुरू हुआ।
वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री का भाई एक व्यक्ति को पकड़कर कह रहा है,”‘राई’ नहीं बजेगी इस गढ़ा गांव में बजेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना ही बजेगा।” जब इस गाने को बजाने से मना किया गया तो शालिग्राम गर्ग बवाल करने लगा। वह मारपीट पर उतारू हो गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आते ही लोग कई तरह के सवाल उठाने लगे।
भीम आर्मी चीफ ने शेयर किया वीडियो
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”पाखंडी बाबाओं के पंडाल हमारा बहुजन समाज भरता हैं। हमारी भीख पर पलने वाले लोग हमारे यहाँ शादी-ब्याह में तय करने आ गए कि गाना कौन सा बजेगा? हमारे लोगों को तमंचा दिखाया जा रहा है? इस गुंडे की हिम्मत कैसे हुई हमारे लोगों को गाली देने की? MP पुलिस इस गुंडे को तत्काल गिरफ़्तार करे।”
धीरेंद्र शास्त्री के भाई के वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
@ranvijaylive नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के भाई की खबर चल रही है। बताया जा रहा वो दारू के नशे में था. हाथ में कट्टा लेकर और सिगरेट पीते हुए दलित परिवार को धमकाया। जरूर कुछ गलतफहमी हुई होगी। वो ‘हिंदू राष्ट्र’ के निर्माण में लगा होगा. अपने भाई को बताकर ये शुभ काम कर रहा होगा।” @AwadheshKumarG1 नाम के क यूजर द्वारा कमेंट किया गया- हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए यह ज़रूरी है? बिना यह सब किये हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा? और जब बन जाएगा तो यह सब करना अपराध न होकर शौर्य का प्रतीक होगा?