बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) लगातार सुर्ख़ियों में बने हैं। उनसे जुड़ी तमाम बातों की खूब चर्चा हो रही है, चाहे उनके बचपन की बात हो या चमत्कार की, उनकी शादी को लेकर बात हो या उनकी सिद्धि की। इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह शादी क्यों करना चाहते हैं? इतना ही नहीं, उन्होंने जया किशोरी (Jaya Kishori) के साथ नाम जोड़े जाने पर भी जवाब दिया है!

“ये मिशनरी वाले लोग मेरा पीछा नहीं छोड़ेंगे”

द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में जब आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) से शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शादी जरूर करेंगे, गृहस्थ जीवन में जायेंगे. बहुत से ऐसे ऋषि रहे जो गृहस्थ रहे, हम भी रहेंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मैं जानता हूं कि ये मिशनरी वाले लोग मेरा पीछा नहीं छोड़ेंगे। इन्होंने मुझे चुनौती दी थी, उस पर हम खरा उतरे। अब फिर कोई चुनौती लेकर आयेंगे।

षड्यंत्र पर क्या बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमने उनकी चुनौती को स्वीकार किया और खरे उतरे, इससे लोगों की श्रद्धा और बढ़ गई है। कल को ये फिर षड्यंत्र करेंगे। साधू को गिराने के दो तरीके हैं, एक है रुपया और दूसरा है स्त्री। भगवान की कृपा है कि हम रुपया नहीं लेते हैं, रुपया से कोई मोह नहीं है, जो आता है उसे खर्च कर देते हैं और कोई दे देता है तो मना नहीं करते।

उन्होंने बताया कि स्त्री को लेकर हमें कोई टारगेट ना बनाए तो इसे ही हम ध्वस्त कर देंगे और गृहस्थ जीवन में चल जायेंगे। इसके बाद जब उनसे जया किशोरी (Dhirendra Krishna Shastri on Jaya Kishori) को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे किसी से नाम नहीं जोड़ना है। हमने आज तक बात नहीं की, हम क्लियर कर चुके हैं.. हमारी दृष्टि एक बहन की दृष्टि है। हम उनसे कभी मिले नहीं, कभी बात नहीं हुई। ये सब तो TRP बढ़ाने के ट्रिक हैं।

बता दें कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाकर महाराष्ट्र की एक संस्था ने चुनौती दी थी, इसके बाद से वह सुर्ख़ियों में आ गए थे। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर कहा, ”इस विवाद में और ज्यादा पड़कर हमें अपना समय नहीं ख़राब करना है लेकिन यह बताना जरुरी है कि जब से सनातन धर्म में लोगों की घर वापसी कराई है, तब से इस तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।”