Banke Bihari Viral Video: आस्था की कोई सीमा नहीं होती। आस्था के नाम पर कभी-कभी लोग ऐसे काम करते हैं जिसे देख कर हैरानी होती है। इनदिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखकर काफी हैरानी हो रही है। वीडियो उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित बांके बिहारी धाम का है।
एसी की वेंट से निकल रहे पानी को श्रद्धालुओं ने पिया
वायरल वीडियो में मंदिर आए श्रद्धालु एसी की वेंट से निकल रहे पानी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते दिख रहे हैं। वो उसे ठाकुर जी की चरणामृत समझ कर पी रहे हैं और अपने को भाग्यशाली समझ रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दीवार पर नलके जैसा कुछ निकला हुआ है, जिससे पानी गिर रहा है। ठाकुर जी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु उस पानी को पेपर कप में भर कर चरणामृत के तौर पर ग्रहण करते दिख रहे हैं।
मंदिर के पुजारियों ने इस बात का किया था खंडन
एक महिला जब ऐसा करती है तो वीडियो शूट कर रहा शख्स उन्हें कहता है कि दीदी ये ऐसी का पानी है, ठाकुर जी के चरणों का पानी नहीं है। ऐसे में वो मुस्कुरा कर वहां से चली जाती हैं। शख्स ने बताया कि मंदिर के पुजारियों ने इस बात का खंडन किया था और बताया था कि ये एसी का पानी है। कोई चरणामृत नहीं है।
वायरल वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा, “गौमूत्र पीना और चरणामृत के रूप में पानी का सेवन कुछ धार्मिक प्रथाओं में शामिल हैं, जो कई लोगों के लिए आस्था का विषय होता है। हालांकि, यह जरूरी है कि हम स्वास्थ्य और विज्ञान के दृष्टिकोण से भी चीजों का मूल्यांकन करें।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “प्राचीन काल में जब हम लोग विकसित नहीं थे तब भी हमने गोबर नहीं खाया जानवरों का शिकार करके मांस को खाया, कच्चे फल खाए परंतु अब के पुजारी गोबर और उसकी रोटी बनाकर खाने की सलाह देते हैं अंधभक्त उसमें ही राजी हैं।”