कांग्रेस की तरफ से सावरकर पर लगातार हमले किये जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कई बार अपने बयानों में कहा है कि वह सावरकर नहीं हैं जो माफ़ी मागेंगे। कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना (UBT) ने इस पर नाराजगी जताई, इस मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं और शिवसेना (UBT) नेताओं के बीच बातचीत हुई है। अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सावरकर अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए पत्र लिखा था।

सावरकर पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?

शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और बीजेपी महाराष्ट्र में वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाल रही है, ठाणे से इस यात्रा की शुरुआत हुई। इसी यात्रा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महात्मा गांधी ने खुद वीर सावरकर से पत्र लिखने का आग्रह किया था। महात्मा गांधी ने कहा था कि अंग्रेजी हुकूमत दूसरे लोगों को छोड़ रही है, तो आप भी पत्र लिखिए। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों को पत्र अपने लिए नहीं लिखे थे, वो दूसरों के लिए पत्र लिखा करते थे। उन्होंने लिखा कि मुझे मत रिहा करो, लेकिन अन्य कैदियों को रिहा कर दो, क्योंकि उन्होंने तुम्हारे (अंग्रेजों के) खिलाफ कुछ नहीं किया है।

यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। @shahdanwhoop यूजर ने लिखा कि चलो, ये तो माना कि सावरकर में पत्र लिखे थे, अब उन पत्रों को सार्वजनिक किया जाए ताकि माफी की माफी और सावरकर का सावरकर हो सके। @bhanubharatiya_ यूजर ने लिखा कि सावरकर अंग्रेजों से 60 रूपए पेंशन लेते थे, जो आज के 1.5 लाख प्रति महीना के बराबर था, कौन क्रांतिकारी अंग्रेजों से पेंशन लेता था? हमारे रोल मॉडल भगत सिंह है, आप सावरकर को मानो, वो आपका हक है।

@BhartiyaProudly यूजर ने लिखा कि ऐसे ही इतिहास बदलने की कोशिश होगी मगर गूगल पर जो पत्र सुरक्षित है, वह कैसे झूठ हो सकता है? @MunafShaikh33 यूजर ने लिखा कि देखलो मुगलों का इतिहास बदल तो दिया, अब ‘माफ़ी दूसरो के लिये मांगी’ बोलकर ये इतिहास भी बदलना चाहते हैं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अभी के उपमुख्यमंत्री। @IrfanKKhan2 यूजर ने लिखा कि थोड़े दिन के बाद ये भी मान लेंगे कि अंग्रेजों से 60 रुपए पेंशन लेते थे, लेकिन दूसरों के लिए लेते थे।

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महात्मा गांधी ने पत्र में लिखा था कि अन्य कैदी रिहा हो रहे हैं, ऐसे में सावरकर से कहें कि वो भी अंग्रेजों से खुद को रिलीज करने के लिए कहें। गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा लगातार सावरकर के खिलाफ बयानबाजी के खिलाफ शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और बीजेपी महाराष्ट्र में वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाल रही है। इसी यात्रा के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने यह बयान दिया है।