महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक दिव्यांग लड़की से टीका लगवा रहे हैं। दिव्यांग लड़की अपने पैर से देवेंद्र फडणवीस के माथे पर टीका लगाती और आरती उतारती दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।

दिव्यांग लड़की ने उतारी उपमुख्यमंत्री की आरती

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दिव्यांग लड़की के हाथ नहीं है, इसलिए वह अपने पैर से उपमुख्यमंत्री को टीका लगाती है और आरती उतारती है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री लड़की की थाली में कुछ पैसे डालते हैं। लड़की वहां से उठकर चली जाती है और उपमुख्यमंत्री हाथ जोड़कर उसके जज्बे को सलाम करते हैं।

वीडियो शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट

उपमुख्यमंत्री ने दिव्यांग लड़की का वीडियो शेयर कर कहा, “उसकी आंखों की चमक और उग्रता थी, मानो नियति को चुनौती दे रही थी और कह रही थी, “क्या तुम मुझे हराओगे? मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए, मुझे दया नहीं चाहिए। मैं मजबूत हूँ।” यह देखकर मैंने बस इतना ही कहा, “ताई, तुम संघर्ष करती रहो। हम सब तुम्हारे साथ हैं।”

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस मंगलवार (27 जून) को जलगांव पहुंचे थे, जहां वह दीप स्तंभ फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी कार्यक्रम में दिव्यांग लड़की ने अपने पैर के अंगूठे से उनके माथे पर तिलक लगाया और आरती उतारी। लड़की के दोनों हाथ नहीं हैं। बता दें कि दीप स्तंभ फाउंडेशन दिव्यांग बच्चों के लिए काम करता है।

दीप स्तंभ फाउंडेशन दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर काम करता है, उन्हें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने में मदद करता है और उच्च शिक्षाओं में भी मदद पहुंचाता है। इसी संस्था के कार्यक्रम में शामिल होने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जलगांव पहुंचे थे। जहां बच्ची ने पैर से उनकी आरती उतारी, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है।